businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत का निर्यात जनवरी में 1.66 फीसदी घटा

Source : business.khaskhabar.com | Feb 15, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 india exports down 166 percent in january 429870नई दिल्ली। वैश्विक सुस्ती के कारण भारत के निर्यात में लगातार गिरावट हो रही है। वर्ष दर वर्ष आधार पर जनवरी में 1.66 प्रतिशत गिरावट आई है। शुक्रवार को जारी आधिकारिक आंकड़े के अनुसार, जनवरी में निर्यात 25.97 अरब डॉलर रहा, जबकि पिछले साल की जनवरी में निर्यात 26.41 अरब डॉलर रहा।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "अप्रैल-जनवरी 2019-20 की अवधि में कुल निर्यात 265.26 अरब डॉलर हुआ, जबकि अप्रैल-जनवरी 2018-19 की अवधि के दौरान निर्यात 270.49 अरब डॉलर हुआ था। यानी डॉलर के संदर्भ में निर्यात में 1.93 प्रतिशत की गिरावट आई।"

बयान में कहा गया है, "जनवरी 2020 में गैर-पेट्रोलियम और गैर-जेम्स और ज्वेलरी निर्यात 19.79 अरब डॉलर का था, जबकि जनवरी 2019 में यह 19.94 अरब डॉलर था। यानी इसमें 0.78 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।" (आईएएनएस)

[@ 5टिप्स:हेल्दी रखे,फ्रेश फील कराये ग्रीन कलर]


[@ आज के दिन अमिताभ बच्चन को मिला था दूसरा जन्म]


[@ शबाना आजमी को शुरुआती दिनों में इस एक्टर से मिली थी फटकार]