businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत में चालू खाते का घाटा 2018-19 में बढक़र 68 अरब डॉलर हुआ : आईएमएफ

Source : business.khaskhabar.com | July 19, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 india current account balance deficit grew to 68bn dollar in 2018 19 imf 394319संयुक्त राष्ट्र। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के भारत के चालू खाते के घाटे को विकास की आवश्यकताओं के मद्देनजर तर्कसंगत बताया है।

आईएमएफ के अनुसार, भारत का चालू खाते का घाटा वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान पिछले साल के 49 अरब डॉलर से बढक़र 68 अरब डॉलर हो गया।

आईएमएफ की मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ ने द्वारा बुधवार को जारी बाहरी क्षेत्र की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के निवल विदेशी निवेश में थोड़ा सुधार हुआ है जिससे घाटा 2017-18 के 438 अरब डॉलर से कम होकर 2018-19 में 431 अरब डॉलर रह गया।

आईएमएफ के अनुसार, भारत की कुल विदेशी आरक्षित निधि हालांकि इस साल मार्च के आखिर में 411.9 अरब डॉलर रहा जोकि पिछले साल मार्च के आखिर की निधि से 12.5 अरब डॉलर कम है।

रिपोर्ट में कहा गया कि आरक्षित निधि का स्तर विभिन्न मानदंडों की तुलना में एहतियाती उपायों के लिए पर्याप्त है।

आईएमएफ ने कहा, ‘‘भारत की निम्न प्रति व्यक्ति आय, अनुकूल विकास की संभावना, जनसांख्यिकी प्रवृत्तियां और विकास की आवश्यकताओं से चालू खाता घाटा का मौजूदा स्तर तर्कसंगत है।’’

(आईएएनएस)

[@ अनोखा मामला! पुलिस ने भैंस को किया गिरफ्तार]


[@ दुष्कर्म का शिकार होते बचीं फराह ]


[@ गोवा के लिए खतरा बना देह व्यापार का धंधा ]