businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत में कच्चे तेल का आयात बढ़ेगा : मूडीज

Source : business.khaskhabar.com | May 14, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 india crude import will increase moodys 382994नई दिल्ली। भारत के कच्चे तेल के आयात का बिल सरकार की कोशिशों के बावजूद बढ़ता जा रहा है। केंद्र में आने वाली हर सरकार ने तेल आयात का बिल कम करने की कोशिश की है।

रेटिंग एजेंसी मूडीज की सोमवार की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में तेल और गैस की खपत से तेलशोधक क्षमता और उत्पादन बढ़ाने में मदद मिलेगी, लेकिन घरेलू उत्पादन में स्थिरता के कारण कच्चे तेल का आयात बढ़ता जाएगा।

सरकार तेल आयात पर निर्भरता घटाने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दे रही है।

मूडीज ने कहा, ‘‘सरकार के इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन को बढ़ावा देने के बावजूद इसमें कोई बड़ी तरक्की नहीं हो रही है, क्योंकि उच्च गुणवत्ता और टिकाऊ वाहनों का अभाव होने के साथ-साथ बैटरी चार्जिंग स्टेशन की भी समस्या है।’’
(आईएएनएस)

[@ मां-बाप ने स्कूल नहीं भेजा तो बच्चों ने बुलाई पुलिस.... ]


[@ हैल्दी सूप से पाएं परफेक्ट फिगर]


[@ अधेड़ ने कर्ज लेकर की दूसरी शादी, पत्नी गहने लेकर फुर्र ]