businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत ने डायग्नोस्टिक किट के निर्यात पर प्रतिबंध लगाया

Source : business.khaskhabar.com | Apr 05, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 india banned the export of diagnostic kits 436741नई दिल्ली। कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के बीच केंद्र सरकार ने शनिवार को डायग्नोस्टिक किट के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है। विदेश व्यापार महानिदेशालय ने एक अधिसूचना के माध्यम से डायग्नोस्टिक या लैबोरेटरी रिएजेंस्ट्स के निर्यात को प्रतिबंध कर दिया।

अधिसूचना में कहा गया, "आईटीसीएचएस कोर्ड के अंतर्गत आने वाले किसी भी डायग्नोस्टिक किट के निर्यात को तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया जाता है।"

कोडिंग के हार्मोनाइज्ड सिस्टम (आईटीसी एचएस) पर आधारित आठ अंकों का इंडियन ट्रेड क्लेरिफिकेशन राष्ट्रीय व्यापार की आवश्यकताओं को अनुरूप करने के लिए सीमा शुल्क विभाग द्वारा उपयोग में लाया जाता है।
(आईएएनएस)

[@ झील के पानी में हाथ डालते ही उठने लगी आग की लपटे!]


[@ टीवी की इशिता को लगी गोली, रो पड़े फैंस]


[@ इस बकरी का स्टंट देख दंग रह जाएंगे आप ]