businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अप्रैल-जनवरी में भारत का वित्तीय घाटा 121 फीसदी रहा

Source : business.khaskhabar.com | Feb 27, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 india april jan fiscal deficit at 121 percent of target 371123नई दिल्ली। अप्रैल, 2018 से जनवरी, 2019 के बीच भारत का राजकोषीय घाटा 7.70 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया जो अनुमानित राजकोषीय घाटे का 121.5 प्रतिशत है। यह आधिकारिक आंकड़ा मंगलवार को जारी की गई।

नियंत्रक एवं लेखा महापरीक्षक (सीजीए) के आंकड़ों के अनुसार, पिछले वित्तवर्ष के 10 महीनों के दौरान राजकोषीय घाटा उस वर्ष के लक्ष्य का 113.7 प्रतिशत था।

जनवरी तक, सरकार का कुल व्यय 20.01 लाख करोड़ रुपये (वित्तीय अनुपात का 81.5 प्रतिशत) रहा, वहीं इस दौरान कुल आमदनी 12.30 लाख करोड़ रुपये (वित्तीय अनुपात की 67.5 प्रतिशत) रही।

वर्ष 2017-18 में इसी अवधि में यह प्राप्त वित्तीय अनुमान का 71.7 प्रतिशत था।

(आईएएनएस)

[@ BCCI ने धवन व स्मृति को किया अर्जुन अवार्ड के लिए नामित]


[@ IPL में यह कमाल करने वाले 5वें बल्लेबाज बने शेन वाटसन, देखें...]


[@ बाथरूम में ये ले जाना भूल जाते हैं अक्षय कुमार]