businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ब्रिक्स देशों मे पेटेंट आवेदनकर्ताओं में दूसरे स्थान पर भारत

Source : business.khaskhabar.com | Mar 20, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 india 2nd largest filer of trademark applications among bricsसंयुक्त राष्ट्र। भारत 2014 के दौरान अंतरराष्ट्रीय ट्रेडमार्क आवेदन करने वाला ब्रिक्स देशों में दूसरा सबसे बडा देश रहा और आवेदन की संख्या में 5.6 प्रतिशत की बढोतरी हुई। यह बात अंतरराष्ट्रीय पेटेंट आवेदन की सालाना समीक्षा में कही गई। संयुक्त राष्ट्र बौद्धिक संपदा संगठन (वाइपो) ने कहा कि वाइपो की पेटेंट सहयोग संधि के तहत आवेदन में हुई कुल वृद्धि में चीन और अमेरिका का संयुक्त योगदान 87 प्रतिशत है। चीन के बाद भारत (1,394) ब्रिक्स देशों में इस संधि का उपयोग करने वाला सबसे बडा देश है जिसके बाद रूसी परिसंघ (890), ब्राजील (581) और दक्षिण अफ्रीका (297) का स्थान है।

हालांकि इनकी वृद्धि दर में फर्क है। ब्राजील की आवेदन दर में 11.6 प्रतिशत की गिरावट हुई जबकि रूसी परिसंघ की ओर से आवेदन में 25.3 प्रतिशत और दक्षिण अफ्रीका के मामले में 15.4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई। इधर, भारत से किए जाने वाले आवेदन में 5.6 प्रतिशत की बढोतरी हुई। वाइपो ने कहा कि 2014 में कुल 2,15,000 आवेदन आए जो पिछले साल के मुकाबले 4.5 प्रतिशत अधिक है। वाइपो के महानिदेशक फ्रांसिस गरी ने कहा "अंतरराष्ट्रीय पेटेंट आवेदनों में भारी बढोतरी से बौद्धिक संपदा का बढता महत्व रेखांकित होता है क्येंकि यह वैश्विक आर्थिक प्रणाली के केंद्र से परिधि की ओर बढ रहा है।"