businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अमेरिका घूमने के लिए भारतीयों की संख्या में इजाफा

Source : business.khaskhabar.com | Apr 10, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 increase in the number of indian tourists visiting americaनई दिल्ली। वर्ष 2015 तक अमेरिका में 10 लाख से अधिक भारतीय पर्यटक पहुंचने की संभावना है। अमेरिका जाने वाले भारतीय पर्यटकों की संख्या बढ रही है और 2015 तक यह सालाना 10 लाख से उपर पहुंच सकती है।

 अमेरिकी की एक सरकारी रिपोर्ट के अनुसार आने वाले पर्यटकों के मामले में 2013 से 2018 के बीच भारत की वृद्धि 54 प्रतिशत रहेगी और यह चीन तथा कोलम्बिया के बाद तीसरा सबसे तेजी से बढ रहा बाजार होगा। अमेरिकी वाणिज्य विभाग की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि 2013 में भारत के 8 लाख पर्यटक अमेरिका आए और यह संख्या 2018 तक 13 लाख तक पहुंच सकती है।

 वर्ष 2013 में कुल 6.98 करोड विदेशियों ने अमेरिका का भ्रमण किया जिससे अमेरिका को 181 अरब डॉलर की प्राप्ति हुई और व्यापार में 57 अरब डॉलर का फायदा हुआ। फ्रांस के बाद सबसे ज्यादा विदेशी पर्यटक अमेरिका आते हैं। अमेरिका में विदेशी पर्यटकों द्वारा प्रतिदिन के हिसाब से किया जाने वाला खर्च सबसे ऊंचा है।