businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बीजिंग-न्यूयार्क के बीच उडेगा बोइंग-747

Source : business.khaskhabar.com | Nov 06, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 in a first, air china to operate boeing 747 aircraft between beijing and newyorkबीजिंग। एयर चाइना बीजिंग से न्यूयार्क के बीच और बीजिंग से सैन फ्रांसिस्को के बीच जनवरी से विश्व के सबसे बडे विमान बोइंग-747 की उडान शुरू करेगा। एयर चाइना इस मॉडल के विमान का इस्तेमाल करने वाली पहली एशियाई विमानन कंपनी बन जाएगी।

यह जानकारी विमानन कंपनी ने गुरूवार को दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार एयर चाइना के बेडे में अक्टूबर में शामिल होने के बाद बोइंग 747-8 बीजिंग-शंघाई और बीजिंग-ग्वांगझाउ के बीच उडान भरता है।

कंपनी ने कहा कि इसने सात बोइंग 747-8 के लिए आर्डर दिया है और इसकी आपूर्ति 2015 में कर दी जाएगी। कुल 76.4 मीटर लंबे बोइंग 747-8 में 365 यात्रियों के बैठने की क्षमता है। यह अधिकतम 14,815 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है।