businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

खाने के तेल का आयात अगस्त में पिछले साल से 16 फीसदी घटा

Source : business.khaskhabar.com | Sep 12, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 imports of edible oil decreased by 16 percent in august from last year 451937नई दिल्ली। खाने के तेल का आयात बीते महीने अगस्त में पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 16 फीसदी से ज्यादा घटा है। खाद्य तेल आयात में यह गिरावट कोरोना काल में खाने के तेल की खपत में नरमी के कारण आई है। खाद्य तेल उद्योग संगठन सॉल्वेंट एक्स्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसईए) द्वारा संकलित आयात के आंकड़ों के अनुसार, बीते महीने अगस्त में भारत का खाद्य तेल आयात 13,08,405 टन रहा जबकि पिछले साल के इसी महीने के 15,23,261 टन था।

इस प्रकार पिछले साल के मुकाबले इस साल अगस्त में खाने के तेल के आयात में 16.42 फीसदी की गिरावट आई है। एसईए के अनुसार, कोरोना काल में होरेका सेगमेंट यानी होटल, रेस्तरा और कैंटीन बंद होने के चलते खासतौर से तेल की खपत कम हुई जिससे खासतौर से पाम तेल के आयात में कमी आई।

भारत का कुल वनस्पति तेल (खाद्य एवं अखाद्य तेल) आयात अगस्त 2020 में पिछले साल से 14 फीसदी घटकर 13,70,457 टन रहा जबकि चालू तेल व तिलहन वर्ष 2019-20 (नवंबर-अक्टूबर) के आरंभिक 10 महीने यानी नवंबर से अगस्त के दौरान वनस्पति तेल का कुल आयात 11,195,890 टन हुआ जोकि पिछले साल की इसी अवधि के आयात के आंकड़े 12,867,486 टन से 13 फीसदी कम है।  (आईएएनएस)

[@ हॉलीवुड अभिनेत्री के लिए प्रेरणा बनी प्रियंका, जाने कैसे]


[@ लॉडर्स पर बीसीसीआई अध्यक्ष के तौर पर आकर खुश हूं: गांगुली]


[@ चेज मास्टर के रूप में उभरे कोहली, रिकार्ड बुक में लिखा नए सिरे से अध्याय]