businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ऑनलाइन जोखिम प्रबंधन प्रणाली पर प्रभाव के चलते कारोबार बाधित हुआ : NSE

Source : business.khaskhabar.com | Feb 25, 2021 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 impact on online risk management system led to trading halt nse 469871मुंबई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने कहा कि दूरसंचार लिंक की अस्थिरता ने ऑनलाइन जोखिम प्रबंधन प्रणाली (रिस्क मैनेजमेंट सिस्टम) को प्रभावित किया, जिसके कारण बुधवार को कारोबार चार घंटे तक बाधित रहा। एक्सचेंज ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि उसके पास अतिरेक सुनिश्चित करने के लिए दो सेवा प्रदाताओं के साथ कई दूरसंचार लिंक हैं और इसे दोनों सेवा प्रदाताओं से अपने सभी लिंक की अस्थिरता का संचार प्राप्त प्राप्त हुआ।

स्टॉक एक्सचेंज ने बुधवार को बाधित हुए काम का कारण बताते हुए कहा, यह देखते हुए कि ऑनलाइन जोखिम प्रबंधन प्रणाली अनुपलब्ध थी, बाजार का कामकाज सामान्य रूप से जारी नहीं रह सका और इसलिए इसे बंद करना पड़ा।

एनएसई ने कहा कि वह समस्या के समाधान पर लगातार काम कर रहा है और एक बार इसका समाधान हो जाने के बाद, वह बाजार को फिर से खोलने के संबंध में एक घोषणा करेगा।

एक्सचेंज ने आगे कहा कि वह इस घटना के बारे में दूरसंचार सेवा प्रदाताओं और विक्रेताओं से विस्तृत मूल कारण विश्लेषण की प्रतीक्षा कर रहा है।

बयान में कहा गया है, एनएसई, सेबी के साथ निकट संपर्क में है और उन्हें आगे की सभी जानकारी से अवगत कराया जा रहा है।

बुधवार को सुबह करीब 11.40 बजे से लेकर दोपहर 3.30 बजे तक एनएसई का कारोबार ठप हो गया था। तकनीकी गड़बड़ी के बाद सेबी ने एक्सचेंज से घटनाक्रम के संबंध में विस्तृत मूल कारणों को जानने को कहा है।

बता दें कि इससे पहले एनएसई ने इसे लेकर ट्वीट करते हुए जानकारी भी दी थी। एक्सचेंज ने बताया था कि उसके पास दो सर्विस प्रोवाइडरों के कई टेलीकॉम लिंक हैं, ताकि पर्याप्त कनेक्टिविटी सुनिश्चित हो सके। मगर दोनों सर्विस प्रोवाइडरों की ओर से उन्हें सूचना मिली है कि उनके लिंक्स में दिक्कतें आ रही हैं, जिनकी वजह से एनएसई के सिस्टम पर असर पड़ा है। यही वजह रही कि एनएसई में कारोबार कई घंटे बाधित रहा। (आईएएनएस)

[@ प्रेग्नेंसी में नारियल पानी खास लाभकारी ]


[@ फिट रहने में वसायुक्त चॉकलेट और मांस अधिक मददगार]


[@ ताबूत के अंदर मिले 3,000 साल पुराने फिंगरप्रिंट]