businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आईएमएफ ने भारत के विकास दर में कटौती कर 4.8 फीसदी किया

Source : business.khaskhabar.com | Jan 21, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 imf cuts india growth rate to 48 percent calls it negative surprise 425619संयुक्त राष्ट्र। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने सोमवार को भारत के लिए चालू वित्त वर्ष के विकास दर अनुमान को घटाकर 4.8 फीसदी कर दिया। यह बीते साल इसी समय 7.5 फीसदी थी।

हालिया विकास दर पूर्वानुमान को गिरावट के रुझान के तहत किया गया है, जिसने देश की वृद्धि को अक्टूबर में कम कर 6.1 फीसदी कर दिया था।

आईएमएफ के वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक (डब्ल्यूईओ) में भारत में आर्थिक मंदी की वजह से वैश्विक आर्थिक वृद्धि अनुमानों में 0.1 फीसदी की कटौती की गई।

इसमें 2021 के वैश्विक आर्थिक अनुमानों में 0.2 फीसदी की कटौती कर 3.4 फीसदी कर दिया गया है। (आईएएनएस)

[@ पापियों को "नर्क" की याद दिलाता है ये मंदिर]


[@ आलोचक अपना काम कर रहे हैं उन्हें करने दीजिए: धवन]


[@ गोवा के लिए खतरा बना देह व्यापार का धंधा ]