businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

...तो इसलिए घटी भारत की वृद्धि दर!

Source : business.khaskhabar.com | Apr 04, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 imf attributes dip in india growth to internal factorsनई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) ने भारत की घटती आर्थिक वृद्धि दर के लिए आंतरिक कारकों को आज जिम्मेदार ठहराया। वर्ष 2012.13 में देश की वृद्धि दर घटकर एक दशक के निचले स्तर 4.5 प्रतिशत पर आ गई थी। आईएमएफ ने अपने विश्व आर्थिक परिदृश्य में कहा, "वर्ष 2012 से कुछ उभरते बाजारों की वृद्धि दर में गिरावट की मुख्य वजह आंतरिक कारक हैं। बाहरी कारक आमतौर पर बहुत कम महत्वपूर्ण रहे हैं।" रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के मामले में "आंतरिक कारकों से वृद्धि दर 2011 के मुकाबले घट गई, लेकिन 2012 के अंतिम दौर में वृद्धि दर में सुधार आया।"