businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आइकिया ने पहले इंडिया स्टोर की लांचिंग तिथि बढ़ाई

Source : business.khaskhabar.com | July 14, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 ikea postpones launch of first india store 326766हैदराबाद। प्रमुख स्वीडिश होम फर्निशिंग रिटेलर आइकिया ने भारत के अपने स्टोर की लांचिंग स्थगित कर इसे 9 अगस्त को करने की घोषणा है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने कहा कि उसने पहले इस स्टोर को खोलने की तिथि 19 जुलाई निर्धारित की थी, जिसे अब 9 अगस्त कर दिया गया है, क्योंकि उसे ग्राहकों और सहकर्मियों के प्रति अपेक्षित गुणवत्ता प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिए अधिक समय की आवश्यकता है।

आइकिया रिटेल इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीटर बेटजेल ने कहा, ‘‘हमारी मुख्य प्राथमिकता ग्राहकों और सहकर्मियों दोनों के लिए एक प्रेरणादायक और सुरक्षित अनुभव तैयार करना है। हैदराबाद में पहले भारतीय आइकिया स्टोर को खोलना आइकिया के लिए काफी कुछ है और हम भारतीय ग्राहकों के लिए बेहतरीन आइकिया को पेश करना चाहते हैं।’’

कंपनी के अधिकारियों ने पहले कहा था कि यह स्टोर 13 एकड़ क्षेत्र में बनेगा, जिसकी बिल्ट अप स्पेस 4,00,000 वर्गफीट होगा। इसमें 7,000 से ज्यादा आइकिया उत्पाद होंगे और इसमें से 2,000 उत्पादों की कीमत 200 रुपये से कम होगी।

इस स्टोर में 1,000 सीटों वाला एक रेस्टोरेंट भी होगा, जो आइकिया के दुनिया भर में फैले 400 से अधिक स्टोरों में सबसे बड़ा होगा।

इस स्टोर में 1,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है। इससे 800 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा और कंपनी ने वादा किया कि इन कर्मचारियों में आधी महिलाएं होंगी।

कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने साल 2025 तक भारत में 25 स्टोर्स खोलने की योजना बनाई है।
(आईएएनएस)

[@ उपहार में ये चीजें भूलकर भी ना लें और न ही दें ]


[@ 12वीं में कम नंबर हैं तो नो टेंशन क्योंकि....]


[@ Girlfriend को करें इन बातों से Impress]