businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आईएफए 2019 : लेनोवो ने अगली-पीढ़ी के डिवाइसों का किया खुलासा

Source : business.khaskhabar.com | Sep 08, 2019 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 ifa 2019 lenovo unveils array of next gen devices 402631बर्लिन। टेक इंडस्ट्री के इवेंट 'आईएफए 2019' में टेक्नोलॉजी की दिग्गज कंपनी लेनोवो ने शुक्रवार को नए लैपटॉप, स्मार्ट होम्स, अगमेंटेड रियलिटी (एआर) और मोबाइल डिवाइस का खुलासा लिया। कंपनी के आने वाली नई लेनोवो योगा सीरीज लैपटॉप में - योगा सी940 (14/15 इंच), एस740 (14/15 इंच), सी740 (14/15 इंच) और सी640 (13 इंच) शामिल हैं।

कंपनी ने यहां घोषणा की कि 14 इंच वाला लेनोवो योगा सी940 एक नया टू-इन-वन कन्वर्टेबल है। यह अपने ऑल-मेटल चेसिस व चतुर फीचर्स से स्मार्ट परफॉर्मेस और डिजाइन को रिडिफाइन करता है।

इसमें 'ट्र ब्लॉक प्राइवेसी', विंडोज हेलो बायोमेट्रिक ऑथेन्टिकेशन, साइलो चार्जिग और विंडोज इंक के साथ गराज्ड पेन जैसे फीचर्स है।

फुल हाई डेफिनिशन (एफएचडी) में 17.5 घंटे और अल्ट्रा हाई डेफिनिशन (यूएचडी) डिस्प्ले के साथ 10.5 घंटे तक की बेहतर बैटरी लाइफ है।

कंपनी ने दो नए टैब भी लॉन्च किए- योगा स्मार्ट टैब और लेनोवो स्मार्ट टैब एम8। स्मार्ट टैब में बढ़ोत्तरी करते हुए लेनोवो ने गूगल असिस्टेंट के साथ लेनोवो स्मार्ट डिस्प्ले 7 का अनावरण किया।

कंपनी ने इवेंट में नए मॉनिटर्स का भी अनावरण किया, जिसमें क्यू27क्यू मॉनिटर, लेनोवो क्यू24आई मॉनिटर और थिंक विजन एस28यू-10 शामिल हैं (आईएएनएस)

[@ इस गुफा का चमत्कार सुनकर रह जाएंगे दंग]


[@ मंदिर में ना करें ये गलतियां, वरना...]


[@ आज के दिन अमिताभ बच्चन को मिला था दूसरा जन्म]