businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आइडिया सेलुलर को नोकिया क्लाउड के साथ सेवाओं में सुधार की उम्मीद

Source : business.khaskhabar.com | Aug 17, 2018 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 idea cellular hopes to improve services with nokia cloud tech 334768नई दिल्ली। मोबाइल ब्राडबैंड और डेटा की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए दूरसंचार दिग्गज आइडिया सेलुलर ने नोकिया के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत कंपनी फिनलैंड की सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी की क्लाउड-नेटिव कोर तकनीक की नई दिल्ली में तैनाती करेगी।

नोकिया ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि क्लाउड तकनीक से आइडिया एक कॉमन क्लाउड प्लेटफार्म पर डेटा और वॉयस दोनों सेवाएं दे पाने में सक्षम हो जाएगी। इससे कंपनी की परिचालन लागत में महत्वपूर्ण कमी आएगी और वह ग्राहकों को बढिय़ा गुणवत्ता की सेवा मुहैया करा पाने में सक्षम होगी।

आइडिया के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी अनिल टंडन ने बताया, ‘‘भारत 5जी का रास्ता निर्धारित करने के लिए तैयार है। हम नोकिया की क्लाउड कोर क्षमता को जोडक़र इसका आधार तैयार कर रहे हैं। इस तैनाती से हमें हमारे ग्राहकों को श्रेणी-में-सबसे बेहतर नेटवर्क अनुभव मुहैया कराने और नई सेवाओं को लांच करने में लगने वाले समय को घटाने में मदद मिलेगी।’’
(आईएएनएस)

[@ कब होगा आपका भाग्योदय, बताएंगे आपके मूलांक ]


[@ ऎसी महिलाओं को पसंद करते हैं पुरूष ]


[@ यहां उलटा स्वस्तिक बनाओ और मुंहमांगी मुराद पाओ ]