businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आईडीबीआई बैंक के इस साल पीसीए फ्रेमवर्क से निकलने की उम्मीद : एमडी

Source : business.khaskhabar.com | Jun 13, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 idbi bank hopes to exit pca framework this year md 387572नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के तहत संचालित आईडीबीआई बैंक ने गुरुवार को कहा कि उसे इस साल के आखिर तक अपनी निवल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) यानी खराब कर्ज को कम करके आरबीआई के त्वरित सुधार कार्रवाई फ्रेमवर्क (पीसीए) से बाहर आने की उम्मीद है।

बैंक का निवल एनपीए पिछले वित्तवर्ष की चौथी तिमाही के 16.7 फीसदी से घटकर 10.11 फीसदी पर आ गया है।

वित्तमंत्री के साथ बजट पूर्व बैठक के बाद आईडीबीआई बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) राकेश शर्मा ने यहां कहा, ‘‘मार्च 2019 में आईडीबीआई बैंक का प्रदर्शन अच्छा रहा। हमने 30 जून से पहले एनपीए को नौ फीसदी से नीचे लाने की योजना बनाई है। इसके बाद हम 30 सितंबर तक इसे घटाकर छह फीसदी पर ले आएंगे और उम्मीद करते हैं कि तीसरी या चौथी तिमाही में हम पीसीए से बाहर हो जाएंगे।’’

मार्च में समाप्त हुई तिमाही में आईडीबीआई बैंक का निवल घाटा पिछले साल की समान अवधि के 5,660 करोड़ रुपये से घटकर 4,900 करोड़ रुपये रह गया।
(आईएएनएस)

[@ ये"सुपर फूड्स"सर्दियों की समस्याएं रखें दूर]


[@ ICC वनडे रैंकिंग : टीम इंडिया को पछाडक़र शीर्ष पर आया यह देश]


[@ ये जेट साइकिल उडा देगी आपके होश]