businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आईसीआईसीआई बैंक का तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 19 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Jan 31, 2021 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 icici bank third quarter net profit up 19 percent 467146मुंबई। निजी ऋणदाता आईसीआईसीआई बैंक ने शनिवार को 31 दिसंबर, 2020 को समाप्त तिमाही के लिए 19 प्रतिशत का शुद्ध लाभ बताया। तदनुसार, कर के बाद कंपनी का लाभ 31 दिसंबर, 2019 को समाप्त तिमाही में 4,146 करोड़ रुपये से समीक्षाधीन तिमाही के दौरान बढ़कर 4,940 करोड़ रुपये हो गया।

ऋणदाता के मुताबिक, इसकी शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) साल दर साल 16 प्रतिशत बढ़कर 3-2021 में 9,912 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछली तिमाही की इसी तिमाही में 8,545 करोड़ रुपये थी।

बैंक ने एक बयान में कहा, 'घरेलू कर्ज में साल दर साल 31 दिसंबर, 2020 में 13 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।

इसके अलावा, 31 दिसंबर, 2020 को शुद्ध गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) अनुपात 0.63 प्रतिशत था; प्रोफार्मा के आधार पर, जिसमें उच्चतम न्यायालय के अंतरिम आदेश और इसके लिए आकस्मिक प्रावधानों के अनुसार गैर-निष्पादित ऋणों के रूप में वर्गीकृत नहीं किया गया है।

शुद्ध एनपीए अनुपात 30 सितंबर, 2020 को 1.12 प्रतिशत और 31 मार्च, 2020 को 1.41 प्रतिशत की तुलना में 1.26 प्रतिशत था।

31 दिसंबर, 2020 को प्रोफार्मा आधार पर प्रावधान कवरेज अनुपात 77.6 प्रतिशत था।

बयान के अनुसार, कर के बाद समेकित लाभ तीसरी तिमाही में 5,498 करोड़ रुपये था, जबकि दूसरी तिमाही-2021 में 4,882 करोड़ रुपये और तीसरी तिमाही-2020 में 4,670 करोड़ रुपये था।
(आईएएनएस)

[@ इस मॉडल का बचपन में हुआ यौन शोषण, सौतेले पिता..]


[@ शर्मनाक! पत्नी से गैंगरेप और पति को पीट-पीटकर मार डाला]


[@ लियोनार्डो ने ऐसे भगाया तनाव]