businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ICICI बैंक ने ICICI प्रूडेंशियल में 1.5 फीसदी हिस्सेदारी बेची

Source : business.khaskhabar.com | Jun 23, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 icici bank sells 15 percent stake in icici prudential for rs 840 cr 443928नई दिल्ली। आईसीआईसीआई बैंक ने सोमवार को कहा कि उसने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में 1.5 फीसदी हिस्सेदारी 840 करोड़ रुपये में बेच दी है। आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी में बैंक की 3.6 फीसदी हिस्सेदारी लगभग 2,250 करोड़ रुपये में बिकने के कुछ ही दिनों बाद अब यह घोषणा की गई है।

पिछले महीने 31 मार्च, 2020 को समाप्त तिमाही के लिए अपने परिणामों की घोषणा करते हुए आईसीआईसीआई बैंक ने कहा था कि वह अपने बहीखातों (बैलेंस शीट) को दुरुस्त करने के लिए प्रयासरत रहेगा।

बैंक ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल में 10 रुपये अंकित मूल्य के 2,15,00,000 शेयर बेचने की मंजूरी दे दी। 31 मार्च, 2020 को यह कंपनी में 1.5 फीसदी की शेयर पूंजी के बराबर है।

इस बिक्री के बाद आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में बैंक की हिस्सेदारी करीब 51.4 फीसदी रह जाएगी।

घोषणा के बाद सोमवार को आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में तेजी देखने को मिली। लगभग 2.05 बजे बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 372.50 रुपये पर कारोबार कर रहे थे, जो पिछले बंद से 8.60 रुपये या 2.36 फीसदी अधिक रहे।
(आईएएनएस)

[@ बॉलीवुड में आने से पहले पेट पालने के लिए ये काम करती थी तापसी]


[@ म्यांमार में खाते हैं खाना और सोते हैं भारत में!]


[@ जेनिफर एनिस्टन नहीं रखती इसमें दिलचस्पी]