businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ICICI Bank को पहली तिमाही में 1,908 करोड़ का मुनाफा

Source : business.khaskhabar.com | July 28, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 icici bank q1 net profit at rs 1908 cr 395943मुंबई। निजी क्षेत्र के प्रमुख बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने शनिवार को बताया कि वित्तवर्ष 2019-20 की पहली तिमाही में उसका निवल मुनाफा 1,908 करोड़ रुपये रहा।

बैंक ने बताया कि चालू वित्तवर्ष की पहली तिमाही में उसे पिछले साल के मुकाबले 120 करोड़ रुपये का निवल घाटा हुआ।

हालांकि ब्याज से प्राप्त बैंक की निवल आय आलोच्य तिमाही में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले बढक़र 7,737 करोड़ रुपये हो गई। पिछले साल की इसी तिमाही में ब्याज से बैंक की निवल आय 6,102 करोड़ रुपये थी।

बैंक ने एक बयान में कहा, ‘‘वित्तवर्ष 2020 की पहली तिमाही में निवल ब्याज मार्जिन 3.61 फीसदी रही जो 2019 की पहली तिमाही में 3.19 फीसदी और चौथी तिमाही में 3.72 फीसदी थी।’’

बयान के अनुसार, बैंक ने आलोच्य तिमाही में 3,496 करोड़ रुपये मूल्य का प्रॉविजन किया जबकि पिछले साल इसी तिमाही में बैंक ने 5,971 करोड़ रुपये मूल्य का प्रॉविजन किया था।

बैंक ने बताया कि निवल एनपीए (गैर-निष्पादित परिसंपत्ति) अनुपात 30 जून 2018 को 4.19 फीसदी था जोकि घटकर 30 जून 2019 को 1.77 फीसदी रह गया। यह पिछली 14 तिमाहियों में सबसे कम है।

बैंक के अनुसार, सकल एनपीए में वृद्धि वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में 2,779 करोड़ रुपये रही जोकि 31 मार्च 2019 को समाप्त हुई पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 1,170 करोड़ रुपये थी।

आईसीआईसीआई बैंक की समेकित परिसंपत्ति 30 जून 2019 को समाप्त हुई तिमाही में पिछले साल की समान अवधि के 10,98,790 करोड़ रुपये से 14 फीसदी बढक़र 12,50,472 करोड़ रुपये हो गई।

(आईएएनएस)

[@ शाम को ना करें ये काम, वरना हो जाएंगे कंगाल]


[@ घर बुलाकर नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्म]


[@ इस बकरी का स्टंट देख दंग रह जाएंगे आप ]