businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

देश को खाद्यान्नों के मामले में आत्मनिर्भर बनाने में आईसीएआर की बड़ी भूमिका : तोमर

Source : business.khaskhabar.com | Feb 28, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 icar big role in making the country self reliant in food grains tomar 431743नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सोमवार को कहा कि देश को खाद्यान्नों के मामले में आत्मनिर्भर बनाने में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) की बड़ी भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि आईसीएआर के अनुसंधानों से देश में कृषि के क्षेत्र में बड़ा बदलाव आया है। तोमर यहां की भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) की 91वीं सालाना आम बैठक को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा, "देश के कृषि उत्पादों की पैदावार बढ़ाने में आईसीएआर द्वारा किए गए अनुसंधानों की अहम भूमिका रही है। देश को खाद्यान्न के उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने में वैज्ञानिकों को किए गए अनुसंधानों से मदद मिली है।"

उन्होंने किसानों के बीच आईसीएआर की हालिया प्रौद्योगिकी को लेकर जागरूकता बढ़ाने पर बल दिया और कहा कि नवीनतम प्रौद्योगिकी का उपयोग करने से किसानों की आम बढ़ेगी।

तोमर ने भी किसानों की आदमनी 2022 तक दोगुनी करने के लक्ष्य का हासिल करने में आईसीएआर के योगदान की जरूरत बताई।

इस मौके पर रेलमंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि जल्द खराब होने वाले कृषि उत्पाद 'किसान रेल' के माध्यम से देश के कोने-कोने से बड़े बाजारों में पहुंचेंगे और किसानों को उनकी उपज का अच्छा भाव मिलेगा। उन्होंने देश में कृषि क्षेत्र के विकास में आईसीएआर के वैज्ञानिकों व अनुसंधानकतार्ओं के योगदान की सराहना की।

उन्होंने वैज्ञानिकों से ऐसे समाधान व सुझाव देने की अपील की, जिससे देश के कोने-कोने से ताजा फल, सब्जी समेत जल्दी खराब होने वाले अन्य उत्पादों को किसान रेल के जरिए देश के बड़े बाजारों तक पहुंचाया जा सके।

मंत्री ने आईसीएआर के वैज्ञानिकों से ऐसे समाधान विकसित करने को कहा, जिससे किसानों की खेती की लागत कम हो और उन्हें फसलों का अच्छा दाम मिले, जिससे 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लक्ष्य को हासिल किया जा सके।

इस मौके पर केंद्रीय सांख्यिकी, कार्यक्रम कार्यान्वयन एवं योजना राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार राव इंद्रजीत सिंह ने आईसीएआर के वैज्ञानिकों से पानी की अधिक खपत वाली फसलों के बजाय कम पानी की खपत वाली फसलों की खेती लाभकारी बनाने की दिशा में काम करने की अपील की।

वहीं केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि देश को 50 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में कृषि एवं संबंधित क्षेत्र की अहम भूमिका होगी। लिहाजा, खेती को लाभकारी बनाने की दिशा में सरकार काम कर रही है, जिसमें आईसीएआर का अहम योगदान है।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने अगले पांच साल में देश को 50 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा है।
(आईएएनएस)

[@ घर का डॉक्टर एलोवीरा]


[@ भारत की बेखौफ बल्लेबाजी से बेहद प्रभावित बीसीसीआई चीफ गांगुली]


[@ अक्षय ने ट्विंकल को दिए प्याज वाले झुमके]