businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

हुंडई ने कंज्यूमर ड्यूरेबल्स की रेंज के साथ भारतीय बाजार में रखा कदम

Source : business.khaskhabar.com | Jan 24, 2019 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 hyundai steps in the indian market with the range of consumer durables 365033नई दिल्ली। हुंडई कॉरपोरेशन ने उपभोक्ता उत्पादों की विशाल रेंज के साथ भारतीय बाजार में प्रवेश किया है। कंपनी के उपभोक्ता उत्पादों की इस रेंज में स्मार्ट एलईडी, एयरकंडीशनर्स, वॉशिंग मशीन और रेफ्रिजरेटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक और होम एप्लायंसेज शामिल हैं।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि स्मार्ट टीवी इमेजिंग, आर्टिफिशियल इंलटेलिजेंस, प्रॉडक्ट्स मॉनिटिरिंग, लॉजिटिक्स और टेक्नोलॉजी इंफॉर्मेटिक्स के क्षेत्र में अग्रणी होने के नाते, कंपनी बाजार शोध, उत्पाद नवाचार और भारत में प्रतिभा के अधिग्रहण पर फोकस करेगी ताकि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, टेक्नोलॉजी और एनर्जी एफिशिएंसी जैसे क्षेत्रों में काम किया जा सके।

हुंडई इलेक्ट्रॉनिक्स के सीईओ अक्षय धूत ने कहा, ‘‘भारत के हर घर में एकीकृत तकनीक को पहुंचाने के विजन के साथ हमने हुंडई इलेक्ट्रॉनिक्स और एप्लांयसेज की विशाल रेंज को भारतीय बाजार में उतारा है। हम अपने उपभोक्ताओं को स्मार्ट गुड्स तकनीक एवं उत्पाद डाइवर्सिफिकेशन पद्धतियों तक पहुंच प्रदान करने और आधुनिक सामान बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’

हुंडई इलेक्ट्रॉनिक्स के सीओओ अभिषेक मालपानी ने कहा, ‘‘हुंडई इलेक्ट्रॉनिक्स ने हमेशा लोगों के काम करने, मौज-मस्ती करने, खेलने और जिंदगी जीने के तरीके को बदलने की दिशा में काम किया है। इस साल हम अलग-अलग रेंज के प्रॉडक्ट्स के साथ भारत में कंपनी का दायरा बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। ये प्रॉडक्ट उपभोक्ताओं के सामने इनोवेशन और विशेषज्ञता की मिसाल पेश करेंगे, जिसके लिए हुंडई मशहूर है। हम भारतीय बाजार में एक से बढक़र एक स्मार्ट प्रॉडक्ट्स लॉन्च करने के लिए प्रतिबद्ध है।’’
 
(आईएएनएस)

[@ पिस्ता के हेल्थ के लिए गजब के करामात ]


[@ पापियों को "नर्क" की याद दिलाता है ये मंदिर]


[@ लहसुन में समाए हैं सेहत के राज... ]