businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

हुंडई मोटर इंडिया की बिक्री 11.44 फीसदी बढ़ी

Source : business.khaskhabar.com | Jun 02, 2018 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 hyundai motor india may sales up 1144 317909नई दिल्ली। वाहन निर्माता हुंडई मोटर इंडिया (एचएमआईएल) की बिक्री में मई में 11.44 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जिसमें कंपनी द्वारा निर्यात किए गए वाहनों की बिक्री भी शामिल है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन माह में उसने घरेलू बाजार में कुल 45,008 वाहनों की बिक्री की तथा 11,008 वाहनों का निर्यात किया, जबकि साल 2017 के मई में कंपनी ने घरेलू बाजार में कुल 42,007 वाहनों की बिक्री की थी और 8,258 वाहनों का निर्यात किया था। कंपनी ने निर्यात में पिछले महीने 33.3 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है।

एचएमआईएल के निदेशक (बिक्री और विपणन) राकेश श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘हुंडई ने 45,000 वाहनों की बिक्री की है जो कि 7 फीसदी की मजबूत वृद्धि दर है। इसमें हमारे पॉवर ब्रांड्स क्रेटा, एलीट आई20, ग्रेंड आई10 और नेक्स्ट जेन वेरना का प्रमुख योगदान है।’’
(आईएएनएस)

[@ सुष्मिता सेन: सिर पर यूनिर्वस का ताज और 10 लोगों के साथ अफेयर्स का...दाग]


[@ ये हैं देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें]


[@ इस "जिम देवी" की एक झलक पाने को तरसते है लोग]