businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

हुआवेई ने बनाई पहली अल्ट्रा फास्ट लिथियम सिलिकन बैटरी

Source : business.khaskhabar.com | Oct 09, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 huawei unveils industrys first ultra fast lithium silicon battery 345060नई दिल्ली। हुआवेई कंज्यूमर बिजनेस ग्रुप ने सोमवार को उद्योग की पहली पेटेंट लिथियम सिलिकन बैटरी का अनावरण किया।

कंपनी के अनुसार, बैटरी आयु के क्षेत्र में उसकी यह महत्वूर्ण खोज है, जिसमें तेजी से चार्ज करने की क्षमता है और यह सुरक्षा भी सुनिश्चित करती है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस बैटरी का उपयोग हुआवेई के आगामी स्मार्टफोन में किया जा सकता है।

कंपनी ने कहा कि लिथियम सिलिकन बैटरी में सिलिकन एनोड्स ग्रेफाइट आधारित बैटरी से अधिक पॉवर धारण करता है, जिससे बैटरी अधिक टिकाऊ बनती है और इसकी पॉवर धारण करने की क्षमता में वृद्धि होती है।

नई बैटरी 3डी नाइट्रोजन डोप्ड कार्बन नेटवर्क से कोटेड है और इस कोटिंग को अपेक्षाकृत कम तापमान पर तैयार किया जा सकता है। उच्च चालकता के कारण इसमें काफी तेजी से चार्जिंग की क्षमता होती है।
(आईएएनएस)

[@ इनफिनिक्स ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन, कीमत 8,000 से भी कम]


[@ शादी की पहली रात लड़कों से ये चाहती हैं लड़कियां....]


[@ इस पेड से निकल रहा है खून, जानिए पूरी कहानी]