businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

हुआवेई ने पहला 5जी वाणिज्यिक मोबाइल फोन जारी किया

Source : business.khaskhabar.com | July 28, 2019 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 huawei released the first 5g commercial mobile phone 395940बीजिंग। हुआवेई कंपनी ने चीन के शनचेन शहर में पहला 5जी वाणिज्यिक मोबाइल फोन जारी किया। साथ ही होंगमंग व्यवस्था वाली हुआवेई स्मार्ट स्क्रीन भी हाल ही में बाजार में आएगी।

हुआवेई उपभोक्ता व्यवसाय मोबाइल फोन उत्पाद लाइन के महानिदेशक हो कांग ने उत्पाद लॉन्च सम्मेलन में कहा कि चीन में पहला 5जी नेटवर्क लाइसेंस प्राप्त करने वाले 5जी मोबाइल फोन के रूप में हुआवेई डंजम 20.5 वर्तमान में विश्व का एकमात्र ड्यूल मोड मोबाइल फोन है, जो स्वतंत्र नेटवर्किंग या गैर-स्वतंत्र नेटवर्किंग दोनों पर चलता है।

हुआवेई कंपनी ने टीवी व्यवसाय में प्रवेश करने की भी घोषणा की। वह होंगमंग व्यवस्था से आधारित स्मार्ट स्क्रीन तैयार करेगी। ऑनर स्मार्ट स्क्रीन वर्ष 2019 के अगस्त में बाजार में आएगी और हुआवेई स्मार्ट स्क्रीन वर्ष 2019 के सितंबर में बाजार में आएगी।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)
(आईएएनएस)

[@ ये ऎप बताएगा क्यों रो रहा है आपका बच्चा]


[@ पति को नीरस रंगों में देखकर ऊब चुकीं है ये अभिनेत्री]


[@ इस अभिनेत्री को पांच बार किया प्रपोज]