businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

हुवेई के इन स्मार्टफोन में है दो रियर कैमरे और....

Source : business.khaskhabar.com | Apr 07, 2016 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 huawei launches p9 and p9 plus smartphones with two leica cameras 27261नई दिल्ली। मोबाइल निर्माता कंपनी हुवेई ने अपने दो नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इन स्मार्टफोन को हुवेई ने पी 9 और पी 9 प्लस के नाम से लॉन्च किए हैं। हुवेई के इन स्मार्टफोन में दो रियर कैमरे लगे हैं। हुवेई ने ये स्मार्टफोन जर्मनी की मशहूर कैमरा कंपनी लेसिया के साथ मिलकर बनाए हैं। आइए जानते हैं इनके अन्य फीचर्स के बारे में।

हुवेई पी9: इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 5.2 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले स्क्रीन दी है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड के 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। हुवेई पी9 में 3 जीबी रैम दी गई है। इस फोन की इंटरनल मेमोरी 32 जीबी है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से बढाकर 128 जीबी तक कर सकते हैं। इस फोन में 12 मेगापिक्सल के ड्युल कैमरे और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। हुवेई पी9 की बैट्री 3000 एमएएच पावर की है। इसके अलावा इसमें कनेक्टिविटी के लिए 4जी, ब्लूटूथ, वाईफाई, जीपीएस जैसे फीचर्स भी शामिल हैं। इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग 45,400 रुपये है।

हुवेई पी9 प्लस: हुवेई के इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है। यह फोन भी एंड्रॉयड के 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम दी गई है और इसकी इंटरनल मेमोरी 64 जीबी है जिसे आप माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से बढा सकते हैं। इस स्मार्टफोन मेंफिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। इस स्मार्टफोन में भी 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन का बैट्री बेकअप भी अच्छा है। इस स्मार्टफोन में 3,400 एमएएच पावर की बैट्री दी गई है। इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग 56,200 रुपये रखी गई है।