businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

हुआवेई ने एटलस 900 लांच किया

Source : business.khaskhabar.com | Sep 19, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 huawei launches atlas 900 404443शंघाई। चीनी प्रौद्योगिकी दिग्गज हुआवेई ने बुधवार को एटलस 900 लांच किया, जोकि दुनिया की सबसे तेज आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) प्रशिक्षण क्लस्टर है, जो वैज्ञानिक अनुसंधान और व्यावसायिक नवाचार के विभिन्न क्षेत्रों के लिए प्रौद्योगिकी को अधिक आसानी से उपलब्ध कराने में मदद करेगा। हुआवेई के डेपुटी चेयरमैन केन हू ने कहा, "कंप्यूटिंग का भविष्य 2 ट्रिलियन डॉलर से अधिक का व्यापक बाजार है। हम चार प्रमुख क्षेत्रों पर केंद्रित रणनीति के साथ निवेश करते रहेंगे। हम वास्तुकला की सीमाओं को आगे बढ़ाएंगे, सभी परिदृश्यों के लिए प्रोसेसर में निवेश करेंगे, स्पष्ट व्यापारिक सीमा रखेंगे, और एक खुला पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करेंगे।"

कंपनी ने एक बयान में कहा कि एटलस 900 हजारों एसकैंड प्रोसेसर्स की संयुक्त शक्ति से लैस है। एआई ट्रेनिंग प्रदर्शन को मापने के गोल्ड मानक रेसनेट-50 को प्रशिक्षित करने में एटलस 900 को महज 59.8 सेकेंड लगते हैं, जो कि पिछले विश्व रिकार्ड से 10 सेकेंड तेज है।

इसके अलावा, कंपनी ने घोषणा की है कि उसका फ्लैगशिप किरिन 990 सिस्टम ऑन चिप (एसओसी) भी जल्द ही भारतीय बाजार में उपलब्ध होगा।
(आईएएनएस)

[@ अरे वाह...बकरी के बच्चे के साथ योगा:देखें PIX]


[@ जब इस डायरेक्टर ने राखी गुलजार को मारा था थप्पड़]


[@ झील के पानी में हाथ डालते ही उठने लगी आग की लपटे!]