businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एप्पल के ट्रेड सीक्रेट की चोरी में हुआवेई शामिल : रिपोर्ट

Source : business.khaskhabar.com | Feb 20, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 huawei involved in theft of apple trade secret report 369798सैन फ्रांसिस्को। चीनी प्रौद्योगिकी दिग्गज हुआवेई अपने प्रतिद्वंदियों और खासतौर से एप्पल के चीन के आपूर्तिकर्ताओं की प्रौद्योगिकी चुराने में शामिल रही है और इस सिलसिले में एक ‘संदिग्ध रणनीति के पैटर्न’ का पता चला है। एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है।

सोमवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया कि हालांकि, ट्रेड सीक्रेट की चोरी प्रौद्योगिकी कंपनियों के बीच कोई नई बात नहीं है लेकिन हुआवेई के खिलाफ ‘गुप्त सूचना प्राप्त करने के लिए एक विस्तृत प्रणाली’ के इस्तेमाल का आरोप है।

रिपोर्ट के अनुसार, हुआवेई का एक इंजीनियर जो स्मार्टवॉच परियोजना का प्रभारी था, उसने एप्पल वॉच के लिए हार्ट रेट सेंसर बनाने वाले एक आपूर्तिकर्ता को खोज कर उससे संपर्क किया और एप्पल वॉच की प्रौद्योगिकी की जानकारी मांगी। एप्पल के हार्ट रेट सेंसर को अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) से मंजूरी मिली है।

आपूर्तिकर्ता के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘हुआवेई का इंजीनियर आपूर्तिकर्ता के साथ हुआवेई के चार शोधकर्ताओं के साथ मिला और उन पर एप्पल वॉच से जुड़ी जानकारी देने के लिए दवाब डाला।’’

आपूर्तिकर्ता ने आगे कहा, ‘‘उन्होंने कोशिश की, लेकिन हमने उन्हें कोई जानकारी नहीं दी।’’

अमेरिकी न्याय विभाग के अनुसार, हुआवेई एक औपचारिक कार्यक्रम चलाती है जिसके तहत उन कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जाता है, जो दूसरी कंपनियों के राज चुराकर लाते हैं। इसमें लाई गई जानकारी के मूल्य के आधार पर बोनस भी दिया जाता है।

अमेरिकी न्याय विभाग ने हुआवेई और उसकी हिरासत में ली गई मुख्य वित्तीय अधिकारी मेंग वानझोऊ पर बैंक धोखाधड़ी, न्याय में बाधा डालने और प्रौद्योगिकी की चोरी करने जैसे कई आरोप लगाए हैं। जबकि हुआवेई और मेंग दोनों ने आरोपों से इनकार किया है।

हुआवेई के एक प्रवक्ता ने रिपोर्ट का जवाब देते हुए कहा, ‘‘अनुसंधान और विकास के क्रम में, हुआवेई के कर्मचारियों को सार्वजनिक रूप से उपलब्ध जानकारियों की खोज और उपयोग करना चाहिए। साथ ही हमारे व्यापार-आचरण दिशानिर्देशों के मुताबिक तीसरे पक्ष की बौद्धिक संपदा का सम्मान करना चाहिए।’’

हुआवेई ने कथित तौर पर मैकबुक प्रो के एक घटक की भी नकल की। कंपनी ने अपने मेटबुक प्रो के लिए एक कनेक्टर का निर्माण किया, जो कि 2016 से एप्पल के मैकबुक प्रो में उपयोग किए जाने वाले के समान था।
(आईएएनएस)

[@ यहां लगता है साढे तीन साल का सूर्यग्रहण!]


[@ शाम को ना करें ये काम, वरना हो जाएंगे कंगाल]


[@ ये हसीना अब और बच्चे नहीं चाहतीं]