businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

हुआवेइ ने 50 से अधिक 5जी व्यापार अनुबंधों पर हस्ताक्षर किया

Source : business.khaskhabar.com | July 20, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 huawei bags 50 commercial 5g contracts worldwide 394478बीजिंग। चीन की हुआवेइ कंपनी ने 50 से अधिक 5जी व्यापार अनुबंधों पर हस्ताक्षर कर लिया है, जिनमें 28 यूरोप के साथ हैं।

चीन की हुआवेइ कंपनी की निदेशक, सार्वजनिक और सरकारी मामला विभाग की सीईओ छन लिफांग ने ब्रसेल्स में कहा कि अभी तक हुआवेइ कंपनी ने टर्मिनल व्यवसाय में इस साल के पहले पांच महीनों में विश्व में कुल 10 करोड़ मोबाइल फोनों की बिक्री की, जो पिछले साल की तुलना में करीब 50 दिनों से पहले इस संख्या पर पहुंची है।

छन ने ब्रसेेल्स में एक संगोष्ठी में कहा कि 5जी नेटवर्क सुरक्षा पर यूरोप में चर्चा तर्कसंगत है, जबकि अमेरिकी सरकार की चर्चा बहुत तार्किक नहीं है। हालांकि हुआवेइ एक चीनी कंपनी है, फिर भी कंपनी के अनेक नेटवर्क उपकरण और योगदान यूरोप, अमेरिका, जापान तथा अन्य देशों से आए हैं।

हुआवेइ के अनुसंधान के बारे में छन ने कहा कि कंपनी ने पहले ही यह तय किया कि आमदनी के 10 प्रतिशत को अनुसंधान में इस्तेमाल किया जाता है। 2018 में अनुसंधान में हुआवेइ ने 15 अरब डॉलर की पूंजी लगाई। आगामी पांच सालों में हुआवेइ कंपनी अनुसंधान पर 1 खरब डॉलर खर्च करेगी।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

(आईएएनएस)

[@ यह बच्चा धीरे धीरे बनता जा रहा है पत्थर!]


[@ जेनिफर ने पति की पसंद का खोला राज ]


[@ इस एक गाने ने मलाइका को रातों रात बनाया था स्टार, जानते हैं फिगर मेंटेन के राज ...]