businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एचटीसी ने दो नए मॉडल भारतीय बाजार में उतारे

Source : business.khaskhabar.com | Jun 07, 2018 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 htc desire 12 12 plus launched in india 319039नई दिल्ली। ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एचटीसी ने बुधवार को भारतीय बाजार में ‘एचटीसी डिजायर 12’ और ‘एचटीसी डिजायर 12 प्लस’ स्मार्टफोन लांच किए। इनकी कीमत क्रमश: 15,800 तथा 19,790 रुपये है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि ‘कूल ब्लैक’ और ‘वार्म सिल्वर’ रंग में उपलब्ध ‘एचटीसी डिजायर 12’ की स्क्रीन 5.5 इंच तथा ‘एचटीसी डिजायर 12 प्लस’ की स्क्रीन 6 इंच की है।

‘एचटीसी डिजायर 12 प्लस’ एंड्रोयड ‘8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम’ कंपनी के निजी ‘एचटीसी सेंस’ पर काम करता है।

स्मार्टफोन में ‘ऑक्टाकोर क्वाल्कॉम स्नैपड्रैगन 450’ प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम तथा 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी है।

इसमें सामान्य कैमरा 13 मेगापिक्सेल तथा 2 मेगापिक्सेल डुअल सेंसर, पीडीएएफ और ‘बोकेह मोड’ के साथ है तथा फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सेल क्षमता का है।

‘एचटीसी डिजायर 12’ एंड्रोयड आधारित ‘एचटीसी सेंस’ से संचालित है तथा ‘मीडियाकेट एमटी6739’ चिपसेट है। इसमें रैम की क्षमता 3 जीबी तथा इंटरनल स्टोरेज 32 जीबी है।

‘एचटीसी डिजायर 12’ में पीडीएएफ और एलईडी फ्लेश के साथ 13 मेगापिक्सेल का सामान्य कैमरा तथा 5 मेगा पिक्सेल का फ्रंट कैमरा है।
(आईएएनएस)

[@ इस पेड से निकल रहा है खून, जानिए पूरी कहानी]


[@ चाल बताती है कितने आक्रामक हैं आप ]


[@ आपकी राशि से जानें नौकरी या व्यवसाय का भविष्य]