businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एचटीसी का ब्लॉकचेन-आधारित एक्सोडस फोन अक्टूबर में

Source : business.khaskhabar.com | Oct 16, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 htc blockchain based exodus phone to launch in oct 346221ताइपेइ। महीनों से ब्लॉकचेन-संचालित स्मार्टफोन एक्सोडस पर काम करने के बाद एचटीसी ने आखिरकार इसे अक्टूबर की शुरुआत में लांच करने की घोषणा कर दी है।

कंपनी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर इस लांच का संकेत दिया है।

टेक वेबसाइट स्मार्टहाउस की सोमवार को रिपोर्ट में कहा गया कि एचटीसी वाइव के संस्थापक फिल चेन के मुताबिक एक्सोडस जैसा फोन क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट के साथ होगा, जो बाजार का सबसे सुरक्षित क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट होगा।

रिपोर्ट में कहा गया कि हालांकि उन्होंने कहा कि इस डिवाइस का शुरुआत में लक्ष्य ‘उच्च’ श्रेणी के ग्राहकों को लुभाना है, इसलिए इसकी कीमत सीरीन लैब की दुनिया के पहले ब्लॉकचेन संचालित स्मार्टफोन फिन्ने के बराबर करीब 1,000 डॉलर रखी जाएगी।

एचटीसी एक्सोडस चेन की परिकल्पना है, जिन्होंने वाइव वर्चुअल रियलिटी (वीआर) हेडसेट की परिकल्पना की थी।

कंपनी ने यह भी कहा कि एचटीसी एक्सोडस को निश्चित रूप से चीन से बाहर के बाजारों में भी लांच किया जाएगा, लेकिन उन्होंने इसकी कोई समय सीमा नहीं बताई।
(आईएएनएस)

[@ अजब गजबः यहां शिवलिंग पर हर साल गिरती है बिजली]


[@ बॉय-फ्रेंड से झगड़ा..तो अपनाएं ये टिप्स!]


[@ यह चीनी कैलेंडर बता सकता है कि लडका होगा या लडकी?]