businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

HP ने पेजवाइड प्रिंटरों की शृंखला पेश की

Source : business.khaskhabar.com | Jun 03, 2016 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 hp unveils new portfolio of next gen pagewide printers in india 41874नई दिल्ली। वैश्विक प्रिंटर और पर्सनल कंप्यूटर कंपनी एचपी इंक ने गुरुवार को नए बिजनेस प्रिंटरों की एक शृंखला पेश की, जो कम बिजली खपत में कम खर्च के साथ तेज रफ्तार प्रिंटिंग करने में सक्षम हैं।

गुरुवार को पेश किए गए प्रिंटरों में एचपी पेजवाइड प्रो 500 शृंखला में शामिल हैं एचपी पेजवाइड प्रो 552डीडब्ल्यू और एचपी पेजवाइड प्रो एमएफपी 577डीडब्ल्यू।

552डीडब्ल्यू और 577डीडब्ल्यू छोटे कारोबारियों और कार्यसमूहों के लिए है। यह प्रति महीने 6,000 पृष्ठ प्रकाशित कर सकते हैं और एक मिनट में अधिकतम 70 पृष्ठ प्रकाशित कर सकते हैं। इन प्रिंटरों का मूल्य 51,600 रुपये से शुरू होता है।

एचपी पेजवाइड एंटरप्राइज कलर शृंखला में शामिल है एचपी पेजवाइड एंटरप्राइज कलर 556 और एचपी पेजवाइड एंटरप्राइज कलर एमएफपी 586।

ये प्रिंटर छोटे कारोबारियों और मध्य आकार के कार्यसमूहों को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं। ये प्रति मिनट अधिकतम 75 पृष्ठ की रफ्तार के साथ एक महीने में अधिकतम 15 हजार पृष्ठ प्रकाशित कर सकते हैं।

एचपी पेजवाइड एंटरप्राइज कलर 556 और एचपी पेजवाइड एंटरप्राइज कलर एमएफपी 586 की कीमत बाजार में क्रमश: 71,400 रुपये और 1,50,000 रुपये से शुरू होती है।

प्रिंटरों में एचपी ऑफिसजेट प्रो और एचपी लेजरजेट पिंटर भी शामिल हैं।

एचपी इंक इंडिया के कंट्री कैटेगरी लीडर (प्रिंटिंग सिस्टम्स) परीक्षित सिंह तोमर ने आईएएनएस से इस कार्यक्रम के एक इतर मौक पर कहा, ‘‘हमन एचपी पेजवाइड शृंखला पेश की है, क्योंािक यह अगली पीढ़ी की प्रिंटिंग प्रौद्योगिकी है, जो बेहतर उत्पादकता, किफायत और सुरक्षा प्रदान करता है।’’
(IANS)