businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

HP इंडिया का छात्रों के लिए किफायती मिनी डेस्कटॉप

Source : business.khaskhabar.com | Sep 18, 2018 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 hp india unveils affordable mini desktop to empower students 341534नई दिल्ली। एचपी इंडिया ने देश भर में स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों में छात्रों को सीखने और सहयोग करने के लिए सोमवार को किफायती मिनी डेस्कटॉप लांच किया।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि एचपी 260 जी3 डेस्कटॉप की कीमत 19,990 रुपये से शुरू होती है, जो स्कूलों और संस्थानों को अपने साइंस, टेक्नॉलजी, इंजीनियरिंग और मैथेमेटिक्स (एसटीईएम) प्रयोगशालाओं को न्यूनतम लागत पर अपग्रेड करने या स्थापित करने में सक्षम बनाएगा।

एचपी इंडिया के प्रबंध निदेशक समीर चंद्रा ने कहा, ‘‘चूंकि तकनीक व्यवसायों और उपभोक्ताओं के दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बन गई है, इसलिए छात्रों को डिजिटल कौशल सीखने की आवश्यकता है, जो उन्हें भविष्य के लिए अच्छी तरह तैयार करेगा।’’

एचपी के एकीकृत वर्क सेंटर को एचपी एलीटडिस्प्ले के  साथ जोडक़र शिक्षक अपनी फाइलों को सहज रूप से पढ़ या प्रस्तुत कर सकते हैं, साथ ही इनपुट डिस्प्ले कनेक्टर की व्यापक रेंज के साथ दस्तावेजों को कई सारे मॉनिटर्स पर आसानी से साझा कर सकते हैं।

चंद्रा ने आगे कहा, ‘‘छात्रों को सशक्त बनाने के हमारे लक्ष्य के तहत एचपी ने मिनी डेस्कटॉप समाधान उतारे हैं, जो देश भर के छात्रों को सरल और किफायती डिजिटल लर्निंग समाधान उपलब्ध कराएगा।’’(आईएएनएस)

[@ वीडियो : पक्का पहले नहीं देखी होगी यह ‘हाईटेक चोरी’]


[@ भुतहा झील! यहां सिर्फ कंकाल ही कंकाल...]


[@ हवाई जहाज से भी महंगा है यह कुत्ता, जानें- खासियत]