businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एचपी इंडिया ने नए पीसी गेमिंग रेंज उतारे

Source : business.khaskhabar.com | July 11, 2018 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 hp india refreshes pc gaming range 326091नई दिल्ली। गेमर्स को ध्यान में रखते हुए एचपी इंडिया ने मंगलवार को ‘पैविलियन गेमिंग’ पीसी के नए रेंज उतारे हैं, जिसमें एचपी ‘ओमेन 15’ लैपटॉप भी शामिल है।

एचपी पैविलियन गेमिग रोजाना के इस्तेमाल के लिए इष्टतम गेमिंग अनुभव, मूल्य और चपलता प्रदान करता है, जबकि एचपी ओमेन सीरीज शक्तिशाली लैपटॉप्स है और छोटे आकार में आते हैं। इसके साथ दुनिया का पहला हेडसेट एक्टिव इयरकप कूलिंग प्रौद्योगिकी के साथ दिए गए हैं।

एचपी इंक इंडिया के प्रबंध निदेशक समीर चंद्रा ने बताया, ‘‘हमारा लक्ष्य गेमिंग को मुख्यधारा में शामिल करना है और आम पीसी यूजर्स को गेमिंग के प्रति प्रेरित करना है।’’

कंपनी ने बताया कि गेमिंग दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती पीसी श्रेणी है और एचपी के लिए यह अरबों का कारोबार बन गई है।

दुनिया भर में एक अरब से अधिक गेमर्स हैं और मुख्यधारा के गेमर्स 62 फीसदी का प्रतिनिधित्व करते हैं।

एचपी इंक इंडिया के वरिष्ठ निदेशक (पीसी) विक्रम बेदी ने बताया, ‘‘हमारे अद्वितीय डिजाइन और इंजीनियरिंग कौशल वास्तव में विभेदित हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और गियर प्रदान कर रहे हैं, क्योंकि गेमर्स को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की आवश्यकता है।’’

(आईएएनएस)

[@ गजब का टैलेंट, पैरों से पत्थर तराश बना देते हैं मूर्तियां]


[@ ये 5 बातें बाप बेटे को नहीं बनने देती दोस्त]


[@ ये टोटके आपको बना देंगे मालामाल]