businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

27 परियोजनाओं के समय से पूरा होने की उम्मीद : ओएनजीसी

Source : business.khaskhabar.com | Sep 07, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 hope to complete 27 projects on time ongc 402438नई दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी तेल एवं गैस खोज और उत्पादन कंपनी ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ओएनजीसी) ने शुक्रवार को कहा कि उसकी 87,000 करोड़ रुपये की 27 परियोजनाएं हैं, जो चल रही हैं और अगले 3-4 सालों में पूरी हो जाएंगी। ओएनजीसी के कार्यकारी निदेशक एन. सी. पांडेय ने कहा, "87,000 करोड़ रुपये मूल्य की 27 परियोजनाएं चल रही हैं। ये परियोजनाएं अगले 3-4 सालों में पूरी हो जाएंगी। हम ट्रैक पर हैं। हमें उम्मीद है कि परियोजनाएं समय से पूरी हो जाएंगी।"

पांडेय ने यह बात आर्थिक मामलों के विभाग (डीईए) के सचिव अतनु चक्रबर्ती व व्यय सचिव जी. सी. मुर्मू के साथ नार्थ ब्लॉक में एक बैठक के बाद कही।

भुगतान के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि निर्धारित तारीख के पहले भुगतान किया जाना चाहिए।

वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को पूंजीगत व्यय को बढ़ावा देने व मंदी से निपटने के लिए वेंडरों को त्वरित भुगतान सुनिश्चित करने के लिए सीपीएसई से मुलाकात की।

ओएनजीसी, भारत के कच्चे तेल का करीब 70 फीसदी और प्राकृतिक गैस का 62 फीसदी उत्पादन करती है। (आईएएनएस)

[@ बालिका वधू की सांची ने फिर शुरू की कसरत क्योंकि...]


[@ व्यापार में सफलता के अचूक उपाय]


[@ जानें कलौंजी के औषधीय गुणों के बारें में]