businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत में लैपटॉप सेगमेंट में प्रवेश करने के लिए फ्लिपकार्ट संग हॉनर की साझेदारी

Source : business.khaskhabar.com | July 25, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 honor partners flipkart to enter laptop segment in india 446905नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माण कंपनी हॉनर ने शनिवार को देश में मैजिकबुक 15 डिवाइस के साथ लैपटॉप सेगमेंट में प्रवेश करने के लिए फ्लिपकार्ट के साथ अपने पार्टनरशिप का ऐलान किया। कंपनी 31 जुलाई को मैजिकबुक 15 नोटबुक के लॉन्च के साथ लैपटॉप के बाजार में प्रवेश करने की तैयारी में जुटी हुई है।

हॉनर इंडिया के अध्यक्ष चार्ल्स पेंग ने अपने एक बयान में कहा, "फ्लिपकार्ट के साथ हमारी साझेदारी एक लंबा सफर तय करेगी और हम अपने पहले फ्लैगशिप लैपटॉप के साथ भारत के लैपटॉप इंडस्ट्री में अपनी शुरूआत करने के लिए खुश हैं।"

हॉनर की तरफ से मैजिकबुक ब्रांडिंग के तहत कई लैपटॉप की बिक्री की जाती है जिनमें मैजिकबुक 14, मैजिकबुक 15 और मैजिकबुक प्रो शामिल है।

इसके अलावा कंपनी अगले हफ्ते भारत में हॉनर 9ए और हॉनर 9एस स्मार्टफोन को लॉन्च करने के लिए तैयार है जिनकी कीमत 10,000 रुपये से कम होगी।  (आईएएनएस)

[@ लियोनेल मेसी फुटबाल जगत के 5वें बादशाह: पूर्व स्ट्राइकर क्रेस्पो]


[@ इस मंदिर में लक्ष्मी माता के आठ रूप]


[@ टेलीविजन की इस अभिनेत्री को हुई 2 साल की सजा ]