businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ऑनर 20 सीरीज भारतीय बाजार में लांच

Source : business.khaskhabar.com | Jun 12, 2019 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 honor 20 series launched in india 387241नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन दिग्गज हुआवेई की उप-ब्रांड ऑनर ने मंगलवार को अपना फ्लैगशिप ऑनर 20 सीरीज के तहत ऑनर 20 प्रो, ऑनर 20 और ऑनर 20आई लांच किया, जिसकी कीमत क्रमश: 39,999 रुपये, 32,999 रुपये और 14,999 रुपये रखी गई है।

ऑनर 20 प्रो फैंटम ब्लू कलर में उपलब्ध होगा, जबकि ऑनर 20 सफायर ब्लू और मिडनाइट ब्लैक कलर्स में उपलब्ध होगा।

ऑनरर 20आई मिडनाइट ब्लैक, फैंटम ब्लू और फैंटम रेड रंगों में उपलब्ध होगा।

ऑनर इंडिया के मुख्य विपणन अधिकारी सुहैल तारीक ने एक बयान में कहा, ‘‘हम अलग-अलग कीमत खंडों में तीन नए डिवाइसेज ला रहे हैं, ताकि हमारे ग्राहकों को सबसे अच्छी कीमत पर सबसे बेहतर स्मार्टफोन मिल सके।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारत एक विशिष्ट बाजार है और ऑनर 20 सीरीज नवाचार के प्रति हमारे निरंतर ध्यान को प्रदर्शित करती है।’’

ऑनर 20 प्रो में 8 जीबी रैम और 256 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज है, जबकि ऑनर 20 में 6 जीबी रैम और 128 जीबी रोम है और ऑनर 20आई में 4 जीबी रैम और 128 जीबी रोम है।

 फ्लिपकार्ट पर ऑनर 20आई की 18 जून से, ऑनर 20 की 25 जून से बिक्री होगी। ऑनर 20 प्रो की उपलब्धतता की जल्द ही घोषणा की जाएगी।

ऑनर 20 प्रो में सोनी आईएमएस586 48 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, एक 16 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा, 8 मेगापिक्सल का टेली फोटो कैमरा, और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है।
(आईएएनएस)

[@ क्या अब भी रेखा की मांग में है संजय दत्त के नाम का सिंदूर?]


[@ प्रेग्नेंसी में नारियल पानी खास लाभकारी ]


[@ मां-बाप का गाना सुन कोमा से जागी 4साल की बच्ची ]