businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

होंडा के 10 महीनों में 50 लाख दोपहिया वाहन बिके

Source : business.khaskhabar.com | Feb 02, 2018 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 honda sells 50 lakh two wheeler in 10 months 291289गुरूग्राम। होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया प्रा. लि ने वित्त वर्ष 2017-18 के पहले 10 महीनों में 50 लाख वाहनों की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि भारत में संचालन के 17 सालों में पहली बार होंडा के दोपहिया वाहनों की बिक्री मात्र 10 महीनों में 50 लाख के आंकड़े को पार कर गई है। कंपनी ने 2017 के अप्रैल से 2018 की जनवरी तक कुल 51,63,559 वाहनों की बिक्री की है।

मांग बढऩे के साथ स्कूटरों की बिक्री 20 फीसदी बढक़र 30 लाख (32,31,297) के आंकड़े को पार कर गई, जबकि मोटरसाइकलों की बिक्री में 23 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

कंपनी ने कहा कि निर्यात की बात करें तो 27 फीसदी वृद्धि के साथ कंपनी भारत की तीसरी सबसे बड़ी दोपहिया निर्यातक बन गई है। 2018 के पहले महीने में कंपनी ने 33 फीसदी की शानदार बढ़ोतरी दर्ज की है। 2017 की जनवरी में कंपनी ने 3,89,313 वाहनों की बिक्री की थी, जबकि 2018 की जनवरी में यह संख्या बढक़र 5,17,732 वाहनों की बिक्री की हो गई है।

होंडा ने कहा कि जनवरी में घरेलू बाजार में स्कूटरों की बिक्री 44 फीसदी बढ़ी है। 2017 की जनवरी में कंपनी ने 2,28,811 वाहनों की बिक्री की थी, जो 2018 की जनवरी में बढक़र 3,19,305 वाहनों की बिक्री रही है। कंपनी ने 2017 की जनवरी में 1,39,161 मोटरसाइकिलों की बिक्री की थी, 2018 की जनवरी में 22 फीसदी बढक़र 1,69,505 वाहनों की रही।

होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री और विपणन) यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2017-18 होंडा के लिए ऐतिहासिक साल साबित हो रहा है। चालू वित्त वर्ष के मात्र 10 महीनों में 9 लाख नए उपभोक्ता होंडा के साथ जुड़ चुके हैं और कंपनी ने इतनी छोटी सी अवधि में 50 लाख वाहनों की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘बजट 2018 में सरकार द्वारा की गई घोषणाओं से ग्रामीण मांग बढ़ेगी। बजट में खरीफ की फसल पर उत्पादन लागत 1.5 गुना बढ़ाकर ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर विशेष जोर दिया गया है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में अवसंरचना और राजमार्गों पर भी ध्यान दिया गया है। दोपहिया वाहनों की 50 फीसदी मांग ग्रामीण एवं अद्र्ध-शहरी क्षेत्रों से आती है, ऐसे में बजट 2018 का सकारात्मक असर हमारे उपभोक्ताओं पर पड़ेगा।’’(आईएएनएस)

[@ देनी है सपनो को लंबी उड़ान..तो पढ़े!]


[@ नई-नई नौकरी है तो बचें इन गलतियों से..]


[@ B. Spl: पढ़ाई से बचने के लिए यह काम करती थी चुलबुली काजोल]