businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

होंडा की बिक्री 32 फीसदी बढ़ी

Source : business.khaskhabar.com | Mar 02, 2018 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 honda sales up 32 pc 297974गुरुग्राम। दोपहिया वाहन निर्माता होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की बिक्री में फरवरी में 32 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है तथा कंपनी द्वारा किए जाने वाले निर्यात में 27 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

कंपनी ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि फरवरी में उसने कुल 4,89,591 वाहनों की बिक्री की जबकि एक साल पहले की समान अवधि में कुल 3,70,122 वाहनों की बिक्री हुई थी। इस अवधि में कंपनी ने घरेलू बिक्री में भी 32 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है, जो 4,89,591 वाहनों की रही, जबकि फरवरी में कुल 3,70,122 वाहनों की बिक्री हुई थी।

समीक्षाधीन अवधि में होंडा के स्कूटरों की बिक्री में 30 फीसदी की वृद्धि हुई और कुल 3,25,193 वाहनों की बिक्री हुई, जबकि मोटरसाइकिल की बिक्री में 37 फीसदी की मजबूत तेजी दर्ज की गई और कुल 1,64,398 वाहनों की बिक्री हुई।

होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया प्रा. लि. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष यादविंदर सिंह गुलेरिया ने बताया, ‘‘वित्त वर्ष 2017-18 होंडा के लिए पहले से ही एक ऐतिहासिक वर्ष के रूप में आकार ले रही है। पहली बार, होंडा ने एक लाख से अधिक वृद्धिशील ग्राहकों को जोडऩे का नया रिकॉर्ड बनाया  है और निर्यात ने भी एक वित्त वर्ष से कम समय में 3 लाख वाहनों का अधिक का रिकार्ड बनाया है। ऑटो एक्सपो में, होंडा ने नया मोटरसाइकिल एक्स-ब्लेड लांच किया था, 2018 के मार्च में बाजार में आ जाएगा।’’(आईएएनएस)

[@ जिंदा है रावण की बहन सूर्पणखा, कर रही हैं कई चमत्कार ]


[@ आखिर पीजी डिप्लोमा की डेफिनेशन क्या है?]


[@ अनोखा जिम, लडकियां देती है मसल्स बनाने की ट्रेनिंग]