businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

होंडा कारों के दाम 60 हजार रूपये तक बढे

Source : business.khaskhabar.com | Jan 05, 2015 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 honda company hikes prices of its carsनई दिल्ली। होंडा कार्स इंडिया ने सोमवार को अपनी गाç़डयों की कीमत 60 हजार रूपये तक बढा दी है। कंपनी का यह कदम सरकार द्वारा एक्साइज ड्यूटी में दी गई छूट की मियाद न बढाने के बाद उठाया गया है। सरकार ने ऑटो इंडस्ट्री और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर्स को एक्साइड ड्यूटी में छूट दी थी जो 31 दिसंबर, 2014 को खत्म हो गई थी। दिल्ली में कंपनी ने ब्रिओ कार की कीमत 15 हजार से 18 हजार रूपये तक बढाई है। अब यह 4.21 लाख से 6.30 लाख रूपये में मिलेगी। होंडा अमेज की कीमत 19 हजार से 26 हजार रूपये तक बढी है और अब यह 5.18 लाख से 7.78 लाख रूपये में मिलेगी। कंपनी ने कहा कि पेट्रोल इंजन वाली कॉम्पैक्ट सिडैन की कीमत 19 से 23 हजार रूपये बढाई गई है जबकि डीजल इंजन वाली कार की कीमत 23 से 26 हजार रूपये मंहगी मिलेगी। होंडा सिटी अब 48 हजार रूपये महंगी हो गई है। पेट्रोल वैरिएंट की कीमत 33 हजार से 46 हजार रूपये तक बढी है जबकि डीजल इंजन वैरिएंट्स 37 से 48 हजार रूपये महंगे हो गए हैं। अब यह कार 7.53 लाख से 11.53 लाख रूपये में मिलेगी। होंडा एसयूवी सीआर-वी की कीमत में 60 हजार रूपये का इजाफा किया है और अब यह 20.85 लाख से 24.96 लाख रूपये में मिलेगी। होंडा कार्स इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि कंपनी मोबिलियो की नई कीमत तय करने पर भी विचार कर रहे हैं।