businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

होंडा 2 व्हीलर्स इंडिया ने 2018 सीडी 110 ड्रीम डीएक्स लांच किया

Source : business.khaskhabar.com | July 11, 2018 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 honda cd 110 dream dx launched at rs 48641 326093गुरुग्राम। होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया प्रा.लि. ने मंगलवार को 2018 सीडी 110 ड्रीम डीएक्स मोटरसाइकिल लांच किया है, जो पहली बार बाइक खरीदने वाले उपभोक्ताओं में बेहद लोकप्रिय है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि नई 2018 सीडी 110 ड्रीम डीएक्स, होंडा की पहली मास मोटरसाइकल ड्रीम डी से जुड़ी है, जिसे 1949 में जापान में सबसे पहले लांच किया गया था।

कंपनी ने बताया कि 2018 सीडी 110 ड्रीम डीएक्स 4 आकर्षक रंगों में उपलब्ध है- नया ब्लैक विद केबिन गोल्ड/ ब्लैक विद ग्रीन मैटेलिक/ ब्लैक विद ग्रे सिल्वर मैटेलिक/ब्लैक विद रैड/ब्लैक विद ब्लू मैटेलिक। सीडी 110 ड्रीम डीएक्स का 2018 संस्करण 48,272 रुपये की (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है।

बयान में कहा गया कि सीडी 110 ड्रीम डीएक्स के 2018 संस्करण को नए आकर्षक गोल्ड ग्राफिक्स और क्रोम मफलर प्रोटेक्टर में पेश किया गया है। सीडी 110 ड्रीम डीएक्स हैवी ड्यूटी रियर कैरियर के साथ आती है जो मोटरसाइकल को बेहद व्यावहारिक और बहुमुखी बनाता है। इसकी लंबी सीट और व्हीलबेस आरामदायक राइड का अनुभव प्रदान करते हैं, वहीं मजबूत और टिकाऊ सस्पेंशन राइड को एकदम तनावमुक्त बना देते हैं।

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड के उपाध्यक्ष (बिक्री और विपणन) यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा, ‘‘यह प्रतिष्ठित सीडी ब्रांड 1996 से लाखों उपभोक्ताओं का भरोसा जीत रहा है। इसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए 2018 सीडी 110 ड्रीम डीएक्स को उसी भरोसे और उसी विश्वसनीयता के साथ पेश किया गया है। हमें विश्वास है कि नए संस्करण को भी उपभोक्ताओं से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी, खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ता इसे खूब पसंद करेंगे।’’

उन्होंने कहा कि होंडा का भरोसेमंद 110 सीसी एचईटी (होंडा इको टेक्नोलॉजी) इंजिन सीडी 110 ड्रीम डीएक्स को पावरफुल बनाता है, जो पावर और माइलेज के बीच बेहतरीन संतुलन देता है। होंडा के भरोसेमंद नाम के साथ यह कई शानदार फीचर्स से युक्त है, जैसे लंबी सीट, हाई ग्राउंड क्लीयरेंस, लंबा व्हीलबेस, रियर मैटल कैरियर और की-लॉक युटिलिटी बॉक्स।
(आईएएनएस)

[@ अर्जुन के साथ संबंध की बात पर तुनकी मलाइका, जवाब सुन हो जाएंगे सन्न ]


[@ ऎसे खतरनाक फेशियल के लिए जिगर चाहिए!]


[@ नौकरी ढूढ़ने से पहले जान ले इंटरव्यू से जुड़ी ये बातें]