businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

होंडा कार इंडिया ने होंडा जैज-2018 लांच की

Source : business.khaskhabar.com | July 20, 2018 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 honda car india launches honda jazz 2018 328036नई दिल्ली। कार निर्माता होंडा कार इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने गुरुवार को नई होंडा जैज 2018 लांच किया, जो बेहतर स्टाईल, बेहतरीन इंटीरियर और ज्यादा सुरक्षा विशेषताओं से लैस है।

कंपनी ने इसके पेट्रोल वेरिएंट में वीएमटी मॉडल की कीमत 7,35,000 रुपये, वीएक्स एमटी की 7,79,000 रुपये, वीसीवीटी की 8,55,000 रुपये, वीएक्स सीवीटी की 8,99,000 रुपये और डीजल वेरिएंट में एसएमटी मॉडल की कीमत 8,05,000 रुपये, वीएमटी की 8,85,000 रुपये और वीएक्स एमटी की 9,29,000 रुपये रखी है।

एचसीआईएल ने एक बयान में कहा कि नई जैज 5 एक्सटीरियर रंगों - रेडिएंट रेड मेटलिक (नए), लुनार सिल्वर मेटलिक (नए), मॉडर्न स्टील मेटलिक, गोल्डन ब्राउन मेटलिक एवं व्हाईट ऑर्किड पर्ल के साथ प्रीमियम बीज इंटीरियर में उपलब्ध होगी।

होंडा कार इंडिया लि. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और निदेशक (बिक्री और विपणन) राजेश गोयल ने कहा, ‘‘हमें उन्नत विशेषताओं के साथ नई होंडा जैज 2018 पेश करने की बहुत खुशी है। नई जैज ग्राहकों को अद्भुत फायदे प्रदान कर रही है, इसलिए हमें विश्वास है कि यह प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में उत्साह की नई लहर पैदा कर देगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ग्राहकों के ऑटोमैटिक्स की ओर बढ़ते रूझान को देखते हुए जैज 2018 अब पेट्रोल रेंज में उन्नत सीवीटी टेक्नोलॉजी के साथ आ रही है, जो आरामदायक एवं आसान ड्राइव के लिए ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन कार पसंद करने वाले ग्राहकों को एक उत्तम विकल्प प्रदान करेगी।’’

(आईएएनएस)

[@ यहां पति के जिंदा रहते महिलाएं हो जाती हैं विधवा]


[@ ल़डकियों के स्टॉकिंग्ज से बना दी अदभुत तस्वीर]


[@ इन चीजों के दान से बदलेंगे ग्रह, नहीं रहेगी पैसों की कमी ]