businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

खुदरा सोने के बाजार पर दोहरी मार

Source : business.khaskhabar.com | July 07, 2019 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 hitting retail double gold market 392198सोना पर आयात शुल्क 10 फीसदी से बढ़ाकर 12.5 फीसदी करने के वित्तमंत्री के फैसले से सोने के खुदरा उद्योग (बाजार) पर दोहरी मार पड़ी है। अर्थव्यवस्था में रोजगार सृजन के लिए यह अहम क्षेत्र है।

इससे एक तरफ उद्योग के लागत खर्च में काफी इजाफा होगा जिससे खुदरा दाम में वृद्धि होगी और इससे बिक्री पर असर पड़ेगा।

दूसरी ओर, इससे देश में सोने का अवैध कारोबार बढ़ेगा जिससे करदाता कारोबारियों को नुकसान होगा।

इसलिए, आर्थिक विकास और रोजगार सृजन के साथ-साथ निर्यात में स्वर्ण उद्योग की अहम भूमिका को ध्यान में रखते हुए सरकार को इस कदम पर दोबारा विचार करना चाहिए।

हम काफी समय से सरकार से सोने पर आयात शुल्क घटाकर पांच फीसदी करने की मांग करते रहे हैं जिससे सोने के अवैध व्यापार पर रोक लग सके।

(लेखक मालाबार गोल्ड एंड डायमंड के चेयरमैन हैं और इस आलेख में उनका निजी विचार है।)
--आईएएनएस

[@ शिमला मिर्च के सेहतभरे लाभ]


[@ पत्नी का खूनी खेल, पहले लव मैरिज, बाद में ब्वॉयफ्रेंड से मरवाया ]


[@ सलमान शाहरूख से अपनी तुलना पर क्या बोले आमिर खान]