businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

हिंदुस्तान कॉपर का 1,200 करोड़ पूंजीगत व्यय का लक्ष्य

Source : business.khaskhabar.com | May 31, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 hindustan copper targets rs 1200 cr capex in 2018 19 385199कोलकाता। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष में परिचालन से 2,000 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल करने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए कंपनी ने 1,200 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय करने का लक्ष्य रखा है।

कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि पूंजीगत व्यय कंपनी की क्षमता का विस्तार करने, बंद पड़े खदानों को दोबारा चालू करने और नए खदानों को पट्टे पर लेने के लिए किया जाएगा।

हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक संतोष शर्मा ने संवाददाताओं से यहां कहा, ‘‘हमने 2019-20 में 2,000 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है। इस साल पूंजीगत व्यय की हमारी प्रतिबद्धता 600 करोड़ रुपये है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि हम मौजूदा खदानों की क्षमता का विस्तार करने, बंद खदानों को दोबारा चालू करने और नए खदान पट्टे पर लेने के लिए इस वित्त वर्ष के लिए 1,200 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय करना चाहते हैं।’’
(आईएएनएस)

[@ BCCI ने धवन व स्मृति को किया अर्जुन अवार्ड के लिए नामित]


[@ व्यापार में सफलता के अचूक उपाय]


[@ इस शो से छोटे पर्दे पर वापसी कर रही है अभिनेत्री साक्षी तंवर]