businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

हिंडाल्को करेगी 6,000 करोड़ रुपये का निवेश

Source : business.khaskhabar.com | Nov 15, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 hindalco to invest rs 6000 crore 351545भुवनेश्वर। आदित्य बिरला समूह की धातु कारोबार की फ्लैगशिप कंपनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज ने डाउनस्ट्रीम संयंत्रों की स्थापना के लिए अगले चार सालों में 6,000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनाई है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक सतीश पई ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम ओडिशा के हीराकुंड और लापानगा के बीच एक डाउनस्ट्रीम संंयत्र लगाएंगे, जिस पर कंपनी कुल 5,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी और इससे 300 केटी (किलो टन) डाउनस्ट्रीम उत्पादों का उत्पादन होगा।’’

उन्होंने कहा कि गुजरात के मुंद्रा में आगामी एक्सकर्सन संयंत्र में भी निवेश किया जाएगा।

सतीश पई ने यहां चल रहे ‘मेक इन ओडिशा’ कॉन्क्लेव से इतर कहा, ‘‘हम डाउन स्ट्रीम क्षेत्र में अगले चार सालों में 6,000 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि डाउनस्ट्रीम उत्पादों की इकाइयां स्थापित करने या उसका विस्तार करने में समय लगता है और इसे विभिन्न चरणों में पूरा किया जाएगा।

सतीश पई ने कहा कि कंपनी चालू वित्तवर्ष में कुल 1,600 करोड़ रुपये का पूंजीगत खर्च करेगी, जिसमें से 700-800 करोड़ रुपये कंपनी के संयंत्रों के रखरखाव पर खर्च होगा।

उन्होंने कहा कि कंपनी नवंबर के अंत में होनेवाली कोयला खदान की नीलामी में भी भाग लेगी, क्योंकि कोयले की उपलब्धता सुनिश्चित न होना चिंता का विषय है।
(आईएएनएस)

[@ कहां चली गई ये सुंदर बालाएं, आपको मिली क्या, ये हैं इनका हुलिया]


[@ सुहागरात को ही पति ने पत्नी के साथ यह क्या कर डाला]


[@ पैसे को अपनी ओर खींचने के चमत्कारी उपाय ]