businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सोने के दाम चढे,आखातीज पर मांग घटी

Source : business.khaskhabar.com | May 09, 2016 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 higher gold prices dampen sales on akshaya tritiya 35297जयपुर। सोमवार को अक्षय तृतीया है जिसे सोने की खरीद के लिए सबसे शुभ दिन माना जाता है लेकिन सोने के दामों में पिछले दिनों आई भारी बढोतरी और अब विवाह मुहूर्त ना होने से सोमवार को इसकी खरीद सुस्त रर्ही।

हाजिर बाजारों में सोना 30 हजार रूपए प्रति दस ग्राम के आसपास बोला गया जो पिछली अक्षय तृतीया की तुलना में दस फीसदी महंगा है। पिछले साल अक्षय तृतीया अप्रैल में आई थी। सोने के दामों में पिछले कुछ दिनों में आई तेजी ने इसे 15 महीने के उच्च स्तर पर पहुंचा दिया है। आज के दिन पूरे देश में 20 टन सोना बिकने की उम्मीद है लेकिन याद रहे,सबसे ज्यादा सोना 2013 की अक्षय तृतीया पर 50 टन बिका था।

शादी-विवाह के अगले मुहूर्त जुलाई में हैं। इस वजह से इसमें वैवाहिक मांग कुछ दिन बाद निकलेगी क्योंकि खरीददार इसके भाव नीचे आने की उम्मीद लगाए बैठे हैं। सोने की मांग में कमी की एक ब़डी वजह दो साल से देश में सूखा पडना और ग्रामीण इलाकों में पैसे की कमी होना है। जबकि इस समय ज्वैलर सोने के आभूषण बनने पर लगने वाली मजदूरी में 50 फीसदी तक का डिस्काउंट ऑफर कर रहे हैं।

सोमवार को जयपुर में सोना दोपहर में 100 रूपए घटाकर 30100 रूपए प्रति दस ग्राम बोला जा रहा था। यह भाव 10 मई 2014 के बाद सबसे ऊंचा भाव है। चांदी भी 300 रूपए घटाकर 41500 रूपए प्रति किलो बोली जा रही थी।