businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पूंजी खर्च में बढ़ोतरी से बढ़ सकता है इंडियन ऑयल का कर्ज : फिच

Source : business.khaskhabar.com | July 17, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 high capex may boost indian oil debt fitch 327352मुंबई। अमेरिकी एजेंसी फिच रेटिंग्स ने सोमवार को कहा कि बड़े पैमाने पर पूंजीगत खर्च और निवेश योजनाओं के कारण सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेश (आईओसीएल) के कर्ज में बढ़ोतरी हो सकती है।

अमेरिकी रेटिंग एजेंसी ने एक अलग बयान में आईओसीएल की रेटिंग ‘बीबीबी’ रहने की पुष्टि की, जोकि भारत की श्रेष्ठ रेटिंग के समतुल्य है।

फिच ने कहा, ‘‘आईओसीएल की ‘बीबीबी’ की रेटिंग और स्थिर नजरिया उसके सबसे बड़े शेयरधारक भारतीय स्टेटबैंक के समतुल्य है।’’

रेटिंग एजेंसी ने कहा कि आईओसी के पूंजीगत खर्च में नये उत्सर्जन मानदंड को पूरा करने के लिए रिफाइनरी को अपग्रेड करने और तेल शोधन व पेट्रोकेमिकल क्षमता का विस्तार करने के मद्देनजर वृद्धि हो सकती है।

फिच के अनुसार, अगले पांच से छह साल में आईओसीएल का औसत पूंजीगत खर्च 25,000-30,000 करोड़ रुपये रह सकता है।
(आईएएनएस)

[@ ठंड से बचना है, तो एक नजर इधर]


[@ करना है कुछ अलग तो बन जाये फूड फोटोग्राफर]


[@ ये है "भूतिया" जंगल,जान देने आते है लोग]