businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री मई में 13 फीसदी बढ़ी

Source : business.khaskhabar.com | Jun 03, 2019 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 hero motocorps may sales up 13 percent at 652 lakh units 385602नई दिल्ली। दोपहिया वाहन बनाने वाली देश की प्रमुख कम्पनी-हीरो मोटोकॉर्प ने अप्रैल, 2019 की तुलना में वाहनों की बिक्री में 13 फीसदी वृद्धि दर्ज की है।

अप्रैल में हीरो ने 5,74,366 वाहनों की बिक्री की थी, जबकि मई में 6,52,028 वाहन बिके।

कम्पनी ने आधिकारिक बयान में कहा है कि फरवरी के बाद उसने पहली बार 6 लाख वाहन प्रति माह बेचने का लक्ष्य हासिल किया है।

हीरो मोटोकॉर्प ने अप्रैल में तीन नई मोटरसाइकिल-एक्सपल्स 200, एक्सपल्स 200टी और एक्सट्रीम 200एस लॉन्च किया था।

प्रीमियम सेगमेंट की इन मोटरसाइकिलों के अलावा कम्पनी ने मैस्टेरो एज 125 और प्लेजर 110 प्लस भी लांच किया था। प्लेजर 110 प्लस फुएल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी वाला देश का पहला स्कूटर है।
(आईएएनएस)

[@ पापियों को "नर्क" की याद दिलाता है ये मंदिर]


[@ इस एक गाने ने मलाइका को रातों रात बनाया था स्टार, जानते हैं फिगर मेंटेन के राज ...]


[@ हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड, एक्ट्रेस समेत 2 मॉडल्स अरेस्ट]