businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

हीरो मोटोकॉर्प ने नवंबर में 6 लाख से ज्यादा वाहन बेचे

Source : business.khaskhabar.com | Dec 03, 2018 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 hero motocorp sold more than six lakh vehicles in november 354692नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले महीने कुल 6,10,252 वाहनों की बिक्री की, जबकि साल 2017 के नवंबर में कंपनी ने कुल 6,05,270 वाहनों की बिक्री की थी। कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

हीरो मोटोकॉर्प ने एक बयान में कहा, ‘‘पिछले कुछ महीनों से उद्योग की बिक्री दर गिरी है, जिसके मुख्य कारणों में त्योहारी सीजन से पहले बीमा लागत में बढ़ोतरी, और कुल मिलाकर वाहनों की खरीद को लेकर ग्राहकों की अनिच्छा प्रमुख है। हालांकि त्योहारी सीजन के आखिरी कुछ दिनों में बिक्री में तेजी देखी गई।’’

पिछले महीने हीरो मोटोकॉर्प ने अपने 125 सीसी स्कूटर डेस्टिनी 125 की देशभर में बिक्री शुुरू की थी। डेस्टिनी 125 देश का पहला और इकलौटा स्कूटर है, जिसमें इडल स्टार्ट-स्टॉप-प्रणाली (हीरो की क्रांतिकारी आई3एस प्रौद्योगिकी पर आधारित) है। कंपनी ने बताया कि डेस्टिनी 125 से उसका लक्ष्य तेजी से बढ़ रहे 125सीसी स्कूटर के खंड में कंपनी की मौजूदगी मजबूत करना है।

(आईएएनएस)

[@ बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा आज भी कुंवारी हैं लेकिन क्यों]


[@ सोफिया ने कराया सुपरहॉट फोटोशूट]


[@ इन रंगों की कारों पर ज्यादा फिदा होती है लडकियां]