businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

हीरो साइकल्स की बिक्री 15 फीसदी बढ़ी

Source : business.khaskhabar.com | Nov 16, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 hero cycles sales rise 15 percent 351764नई दिल्ली। बदलती जीवनशैली, साइकिलिंग के बढऩे रुझान और ईंधन की बढ़ती कीमतों के चलते साइकल निर्माता हीरो साइकल्स ने वित्त वर्ष 2018-19 के पहले सात महीनों में बिक्री में 15 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है।

कंपनी ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की बिक्री 27 लाख साइकलों से बढक़र 31 लाख साइकलों पर पहुंच गई है। गांवों में बढ़ती मांग के कारण भी पिछले कुछ सालों के दौरान कंपनी की बिक्री बढ़ी है।  

बयान में कहा गया चालू वित्त वर्ष के दौरान ईंधन की लगातार आसमान छूती कीमतों तथा तेजी से बढ़ते प्रदूषण के कारण बड़ी संख्या में लोग छोटी दूरी के लिए साइकलों को तथा मोटरसाइकल एवं कार के बजाए सार्वजनिक परिवहन को पसंद करने लगे हैं। वाहनों से निकलने वाली गैसों के कारण महानगरों में हवा की गुणवत्ता गिरती जा रही है। इन्हीं सब कारकों को देखते हुए हीरे साइकल्स ने इलेक्ट्रिक बाईसाइकल की रेंज ‘लेक्ट्रो’ लांच की है, जिसे बाजार में बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और लोग छोटी दूरी के लिए इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।

हीरो मोटर्स कंपनी (एचएमसी) के अध्यक्ष पंकज एम मुंजाल ने कहा, ‘‘उल्लेखनीय है कि पारम्परिक काले रंग की ‘रोडस्टर’ ने 5 फीसदी की गिरावट दर्ज की है, लेकिन एमटीबी सेगमेन्ट में 83 फीसदी की बढ़ोतरी के कारण कुल बाजार में 18 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। इसका कारण यह है कि आजकल ग्रामीण युवा भी ‘बैरर ब्लैक रोडस्टर’ के बजाए फैन्सी ‘एमटीबी’ साइकलों को पसंद कर रहे हैं। हीरो साइकल्स का व्यापक नेटवर्क उपभोक्ताओं को कंपनी के साथ जुडऩे में मदद करता है।’’

उन्होंने कहा कि कार और मोटरसाइकल को अपना ‘स्टेटस सिंबल’ मानने वाले लोगों का नजरिया अब बदल रहा है। आज सभी लोग समझ रहे हैं कि साइकल चलाना वायु प्रदूषण एवं यातायात की समस्या को हल करने का स्मार्ट और इको-फ्रैंडली तरीका है। जिसके चलते आज वे लोग भी साइकल खरीद रहे हैं जो पहले इस फैसले से झिझकते थे।
(आईएएनएस)

[@ इस कुएं का भेद अनोखा, जो भी आया वो...!]


[@ ...तो इसलिए रोजाना शेव करती है यह हसीना!]


[@ इस मंदिर में मूर्तियां बोलती हैं, वैज्ञानिक भी हैं हैरान]