businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अपोलो म्यूनिख हेल्थ इंश्योरेंस में 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी एचडीएफसी

Source : business.khaskhabar.com | Jun 20, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 hdfc to buy 51 percent stake in apollo munich health insurance 388851मुंबई। एचडीएफसी लिमिटेड 1,336 करोड़ रुपये में अपोलो म्यूनिख हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी में अपोलो समूह की पूरी 50.8 फीसदी की हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। कंपनी ने बुधवार को इस बाबत की घोषणा की।

एचडीएफसी और अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप ने दिन में इस संबंध में निर्णायक करार को मंजूरी प्रदान की, जिसके तहत एचडीएफसी अपोलो ग्रुप की 50.8 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी।

कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, अपोलो की हिस्सेदारी के लिए 1,336 करोड़ रुपये और कुछ कर्मचारियों की 0.4 फीसदी हिस्सेदारी के लिए 10.84 करोड़ रुपये का यह सौदा विनियामक की मंजूरी के अधीन है।

एचडीएफसी द्वारा शेयरों के अधिग्रहण के बाद अपोलो म्यूनिख का विलय इसकी साधारण बीमा अनुषंगी कंपनी एचडीएफसी ईआरजीओ जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के साथ हो जाएगा, जोकि अभी विनियामक, शेयरधारकों व अन्य की मंजूरी के अधीन है।
(आईएएनएस)

[@ शाहरूख ने खोला अपने रोमांटिक होने का यह सबसे बड़ा राज]


[@ सेल्फ़ी का ऎसा पागलपन देख दंग रह जाएंगे...]


[@ लेडी गागा को लोग पहचान नहीं पाए]